Apple Launched 15-inch MacBook Air And Mac Studio With M2 Chipset, IOS 17, WatchOS 10, And AR Headset Vision Pro Know Highlights From The Event With Technical Guruji Gaurav Chaudhary

[ad_1]

Apple Launched 15-inch MacBook Air And Mac Studio With M2 Chipset, IOS 17, WatchOS 10, And AR Headset Vision Pro Know Highlights From The Event With Technical Guruji Gaurav Chaudhary

नई दिल्ली:

Apple WWDC 2023 Updates: ऐप्पल के सालाना इवेंट (Apple WWDC 2023) पर न सिर्फ ऐप्पल यूजर्स  की निगाहें टिकी रहती हैं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री भी करीबी नजरें बनाकर रहती हैं. कैलिफ़ोर्निया में ऐप्पल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ़्रेंस  (Apple Worldwide Developers Conference 2023) में कई नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग हुई. इस प्रोडक्ट्स के बारे में NDTV पर विस्तार से तमाम जानकारियां जुटाईं टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी ने. जो प्रोडक्ट लॉन्च हुए हैं, उसमें वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट Vision Pro, 15 इंच का MacBook Air, Mac Studio, Mac Pro, नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 और चिपसेट M2 Ultra शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

टेक्निकल गुरूजी गौरव चौधरी ने इन सभी नए लॉन्च हुए प्रोडक्ट की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं कि आख़िर क्या ख़ास है इनके लॉन्च हुए प्रोडक्ट में…और ये क्यों टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया मकाम बना रही हैं.

ऐप्पल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में सबसे पहले 15 इंच का मैकबुक लॉन्च किया. यह दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का लैपटॉप है. ऐप्पल का 15 इंच का नया मैकबुक एयर 1,299 डॉलर यानी लगभग 1,07,000 रुपये में मिलेगा. कैलिफ़ोर्निया में हुए ऐप्पल के इस सालाना कार्यक्रम में टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी ने विस्तार से बताया ऐप्पल के नए 15 इंच के MacBook Air के बारे में…

इसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है. इसकी बैटरी लाइफ़ 18 घंटे है. इसमें पहले से 25% ब्राइट डिस्प्ले है. इसके साथ ही ये 40% पतला है. नए मैकबुक एयर की क़ीमत (MacBook Air 15-inch Price In India) 1299 डॉलर यानी क़रीब एक लाख 10 हज़ार रुपये से शुरू होगी. अभी भारत में इन लैपटॉप्स का ऑर्डर हो सकता है, जिसके बाद उसकी डिलिवरी होगी.

इसके अलावा ऐप्पल की सबसे बड़ी लॉन्चिंग है Vision Pro… इसमें ऑग्मेंटेंट रिएलिटी और वर्चुअल रिएलिटी का इस्तेमाल किया है. इसे यूजर्स अपनी आवाज़, हाथ और आंखों से यूज कर सकते हैं. इसकी क़ीमत 3499 डॉलर यानी क़रीब 2 लाख 90 हज़ार रुपये है. Vision Pro प्रो डिस्प्ले में दोनों डिस्प्ले में 23 मिलियन पिक्सल है.

[ad_2]

Source link

x