Apple WWDC23 Developers Conference Update MR Headset IPhone IPad IOS 17 New Macs Keynotes Live Updates – Apple WWDC23 Live Update: एपल ने इंट्रोड्यूस किया Mixed Reality Headset, सबसे पतला 15 इंच का MacBook Air भी लॉन्च
एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) 5 जून को भारतीय समय के मुताबिक, रात 10:30 बजे शुरू हुआ. कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में एपल पार्क में यह इवेंट 9 जून तक चलेगा. Apple ने इवेंट में 15-इंच डिस्प्ले का MacBook Air और मैक स्टूडियो मॉडल लॉन्च किया है. एपल ने M2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ नया मैक्स स्टूडियो लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इंटेल बेस्ड मैक प्रो से 3 गुना फास्ट होगा, जिसमें 192GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी.
एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Apple WWDC23) के Live Update के लिए जुड़े रहिए NDTV के साथ…
Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Vision Pro होगा. इसमें ऑग्मेंटेंट रिएलिटी और मिक्स्ड रियलिटी का यूज किया गया है. एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि Apple Vision Pro एक नई शुरुआत है.
AirPlay चुनिंदा होटलों में उपलब्ध होगा, जिससे आपके लिए केवल एक QR कोड स्कैन करके अन्य स्पीकर के साथ पेयर करना आसान हो जाएगा.
एपल ने AirPods Pro ईयरबड्स में एक नया एडेप्टिव ऑडियो फीचर जोड़ा है. यह ट्रांसपैरेंसी मोड्स के साथ नॉइज कैंसिलेशन को जोड़ती है.
iOS 17 और iPadOS 17 नए फीचर्स के साथ अपग्रेड होंगे. Journal एक बिल्कुल नया ऐप है, जो इस साल के अंत में आ रहा है. आपकी उपयोग की आदतों के आधार पर सुझाव देने के लिए जर्नल ऑन-स्क्रीन डिवाइस लर्निंग का उपयोग करता है. आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आप डिवाइस को कौन से सुझाव दिखाना चाहते हैं.
एपल का मैकबुक 4 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. इसमें 6 स्पीकर दिए गए हैं, जो इमर्सिव ऑडियो देते हैं. परफॉर्मेंस के लिए इसमें M2 चिप दी गई है, जिसकी स्पीड इंटेल बेस्ड मैकबुक एयर से 12 गुना अधिक है. एपल का यह 15 इंच का नया मैकबुक एयर 1,299 डॉलर यानी लगभग 1,07,000 रुपए में मिलेगा.
एपल AirDrop को भी अपडेट कर रहे है. एक नया NameDrop फीचर मिलेगा, जिससे किसी डिवाइस को पास लाकर आसानी से फाइल ट्रांसफर किया जा सकता है. एक iPhone को दूसरे iPhone या Apple वॉच मॉडल के साथ पेयर किया जा सकता है.
इवेंट में बताया गया कि iOS 17 में कुछ बड़े नए बदलाव हो रहे हैं. फोन के ऐप में अब पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर्स मिल रहे हैं. लाइव वॉइसमेल कॉल करने वाले के बोलते ही रियल टाइम में वॉइसमेल का लाइव ट्रांसक्रिप्शन आएगा. iOS 17 में फेसटाइम अब आपको किसी के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करने देगा, अगर वो शख्स आपकी कॉल रिसीव नहीं कर पाने की स्थिति में है.
Apple ने M2 Max, M2 Ultra SoC के साथ नया Mac Studio मॉडल लॉन्च किया है. यह मैक्स से 30 प्रतिशत फास्ट है और 192GB मेमोरी के साथ आता है.
Apple के 15इंच MacBook Air model की अमेरिका में कीमत 1299 डॉलर है. वहीं, 13इंच MacBook Air की कीमत 1099 डॉलर और M1 Air की कीमत घटकर 999 डॉलर हो गई है.
Apple ने अपना पहला 15-इंच MacBook Air मॉडल पेश किया है. कंपनी इसे सबसे पतला 15 इंच का लैपटॉप बताती है, जो चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में आता है. 15.3 इंच की स्क्रीन में 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें वीडियो कॉल के लिए 1080p कैमरा और 6 स्पीकर हैं. नया 15-इंच MacBook Air Apple के M2 चिपसेट से ऑपरेट होता है.
WWDC में Apple ने 15-इंच डिस्प्ले और नए M2 प्रोसेसर के साथ MacBook Air की घोषणा की.
Apple का WWDC23 इवेंट शुरू
टेक कंपनी एपल का इवेंट ‘WWDC23’ 5 जून को भारतीय समयानुसार 10:30 बजे से शुरू हो गया है. कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में एपल पार्क में यह इवेंट 9 जून तक चलेगा. इवेंट की शुरुआत एपल के सीईओ टिम कुक के एक वीडियो से हुई.
इवेंट से पहले एपल के CEO टिम कुक ने दुनियाभर के स्टूडेंट्स से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया- ‘जैसा कि हम #WWDC23 शुरू करने के लिए तैयार हैं, मैं दुनियाभर के छात्रों से मिला, जो ऐसे ऐप बना रहे हैं जो iPhone को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में बदल देते हैं और हैप्टिक फीडबैक (छूकर महसूस करना) के माध्यम से ब्रेल पढ़ने के अनुभव को iPad में लाते हैं.’
WWDC is always one of my favorite moments of the year – and this one is going to be our best ever! Tune in for our special event at 10 a.m. PT pic.twitter.com/SmkLT3VXld
– Tim Cook (@tim_cook) June 5, 2023
एपल के WWDC इवेंट में सबकी नजर मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पर रहेगी. एपल पिछले 7 सालों से मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पर काम कर रहा है. कंपनी अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को ‘रियलिटी प्रो’ के नाम से लॉन्च कर सकती है. हेडसेट की एक्सपेक्टेड कीमत लगभग 3000 अमेरिकी डॉलर (2.48 लाख रुपये) है.
WWDC keynote इवेंट को एपल डॉट कॉम और यूट्यूब के द्वारा लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. लाइवस्ट्रीम सेशन को Apple TV ऐप के ‘वॉच नाउ’ सेक्शन से भी देखा जा सकता है. ये iPhone, iPad, Mac और Apple TV पर उपलब्ध है. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप NDTV India पर भी विजिट कर सकते हैं.
WWDC एपल का साल का सबसे बड़ा कॉन्फ्रेंस है. यहां दुनिया भर के सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को एपल अपने हेडक्वार्टर में आने के लिए इनवाइट करता है. कंपनी नए ऐप बनाने के लिए एपल के सॉफ्टवेयर टूल के इस्तेमाल से जुड़ी वर्कशॉप भी करती है. सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को एपल अपने इंजीनियरों से मिलने का मौका देता है.