Apply here today if you have DPharma or BPharma know details in hindi jan aushadhi kendra
सरकार की तरफ से लगातार प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. यह योजना उन लोगों को वित्तीय सहायता और अन्य संसाधन प्रदान करेगी, जो दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं.
देश में 10,000 से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापित हो चुके हैं. इन केंद्रों पर 1800 दवाएं और 285 मेडिकल डिवाइस उपलब्ध हैं. ब्रांडेड दवाओं की तुलना में इन केंद्रों पर 50-90% तक कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं.
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन शुल्क 5,000 रुपये है और आवेदकों के पास डी.फार्मा या बी.फार्मा प्रमाण पत्र होना चाहिए. केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास 120 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. हालांकि विशेष श्रेणियों के लिए शुल्क छूट है.
अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वैध मोबाइल नंबर, फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं. जन औषधि केंद्र से दवा बेचकर आप तगड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए janaushadhi.gov.in पर जाएं और “Apply For Kendra” विकल्प चुनें. “Click Here To Apply” पर क्लिक करें. फिर “Register now” चुनें. मांगी गई जानकारी भरें. राज्य चुनें और पासवर्ड दर्ज करें. नियम और शर्तों पर टिक करें और सबमिट करें.
Published at : 31 May 2024 12:58 PM (IST)
Tags :