AQI Jharkhand: जमशेदपुर और धनबाद में जहरीली हवा का कहर, इन बातों का रखें ध्यान वरना पड़ेगा भारी!
रांची. वेडिंग सीजन शुरू हो चुकी है, ऐसे में हर शाम बारात की धुन और इसके साथ-साथ जमकर आतिशबाजी भी देखने को मिल रही है. इसके अलावा बढ़ती गाड़ियों का भी असर भी झारखंड के शहरों की खराब हवा के तौर पर साफ देखा जा रहा है. खासकर जमशेदपुर और धनबाद की हवा में तो सांस लेना तक दूभर है.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो, एयर क्वालिटी इंडेक्स रांची का 79, जमशेदपुर 171 और धनबाद में 167 दर्ज किया गया जो सामान्य नहीं है. आज के संभावित एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो रांची में 111 , जमशेदपुर में 240 और धनबाद में 276 रहने की सम्भावना है. यानी, इन तीनों शहर में हवा की गुणवत्ता काफी खराब है.
घर से बाहर निकलते समय इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से खासकर इस शहरों के लोगों से खासतौर पर बाहर निकलने पर कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है. इनमें मास्क पहनना, खासतौर पर भीड़ वाली जगह या फिर गाड़ी चलाते समय व ट्रैफिक में. घर की खिड़कियों को कोशिश करें ज्यादातर बंद करके रखें. घर में एयर प्यूरीफायर लगा कर रखें. बाहर धूल या फिर गंदी जगह में बच्चों को खेलने ना भेजे.
जानें क्या है मानक
0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.
Tags: Air Pollution AQI Level
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 18:54 IST