Are you also unable to live without mobile know the symptoms of which disease


आज के वक्त कई लोग अपने फोन के बिना नहीं रह पाते हैं. फोन नहीं होने पर कुछ लोगों को डर लगने लगता है. अंदर से घरबराहट महसूस होने लगती है.

आज के वक्त कई लोग अपने फोन के बिना नहीं रह पाते हैं. फोन नहीं होने पर कुछ लोगों को डर लगने लगता है. अंदर से घरबराहट महसूस होने लगती है.

बता दें कि अगर आपको भी ऐसा ही महसूस होता है, तो फौरन सतर्क हो जाएं. क्योंकि आप एक बीमारी (Nomophobia disease) का शिकार हैं, जो बेहद दुर्लभ होती है.

बता दें कि अगर आपको भी ऐसा ही महसूस होता है, तो फौरन सतर्क हो जाएं. क्योंकि आप एक बीमारी (Nomophobia disease) का शिकार हैं, जो बेहद दुर्लभ होती है.

इस बीमारी को नोमोफोबिया कहते हैं, यानी बिना फोन (Fear of Being Without Your Phone) के रहने का डर है. इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को हर वक्त इस बात का डर लगा रहता है कि कहीं वो अपने फोन से दूर न हो जाएं, या फिर कहीं उनका फोन चोरी न हो जाए.

इस बीमारी को नोमोफोबिया कहते हैं, यानी बिना फोन (Fear of Being Without Your Phone) के रहने का डर है. इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को हर वक्त इस बात का डर लगा रहता है कि कहीं वो अपने फोन से दूर न हो जाएं, या फिर कहीं उनका फोन चोरी न हो जाए.

इतना ही नहीं फोन की बैटरी खत्म हो जाने का डर भी इसमें शामिल होता है. इसके साथ ही उन्हें अक्सर फोन टूट जाने का भी डर बना रहता है. ये एक प्रकार की एंग्जाइटी होती है, जो लोगों के मन में फोन को लेकर होती है.

इतना ही नहीं फोन की बैटरी खत्म हो जाने का डर भी इसमें शामिल होता है. इसके साथ ही उन्हें अक्सर फोन टूट जाने का भी डर बना रहता है. ये एक प्रकार की एंग्जाइटी होती है, जो लोगों के मन में फोन को लेकर होती है.

नोमोफोबिया के लक्षण बार-बार फोन के नोटिफिकेशन देखना, फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाना है. हर जगह अपने फोन को साथ लेकर जाना और फोन पूरा चार्ज होने के बाद भी उसे बार-बार चार्ज करना है

नोमोफोबिया के लक्षण बार-बार फोन के नोटिफिकेशन देखना, फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाना है. हर जगह अपने फोन को साथ लेकर जाना और फोन पूरा चार्ज होने के बाद भी उसे बार-बार चार्ज करना है

Published at : 30 Sep 2024 09:56 PM (IST)

जनरल नॉलेज फोटो गैलरी

जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज



Source link

x