Arpita Khan home Ganesh Chaturthi Salman Khan performs Ganpati aarti with niece Ayat


Ganesh Chaturthi Celebration: सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा ने शनिवार को अपने घर पर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की. इस दौरान अर्पिता खान की पूरी फैमिली नजर आईं. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.

सलमान खान ने की आरती

गणपति सेलिब्रेशन में सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान भी नजर आए. वीडियो में सोहेल खान के बच्चे निर्वान और योहेन खान भी पहुंचे. सभी लोगों ने साथ में पूजा की. सलमान खान ने अपनी भांजी आयत के साथ आरती की. सलमान को ब्राउन शर्ट और व्हाइट पैंट में देखा गया. एक्टर वरुण शर्मा, औरी और यूलिया वंतूर भी इस पूजा का हिस्सा बने. 


बता दें कि सलमान खान को अंबानी फैमिली के घर पर हुए गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में देखा गया.

इन फिल्मों में दिखे सलमान खान

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें टाइगर 3 में देखा गया था. इस फिल्म में कैटरीना कैफ उनके अपोजिट रोल में थीं. फिल्म में शाहरुख खान ने भी कैमियो रोल प्ले किया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इससे पहले किसी का भाई किसी की जान में उन्हें देखा गया था. इस फिल्म को सलमान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में थीं. 

सिकंदर में नजर आएंगे एक्टर

अब सलमान खान अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. वो फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. इस फिल्म को AR Murugadoss डायरेक्ट किया है. फिल्म अगली ईद पर रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. 

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस के कमेंट्स से नाराज हो गए Karan Johar? कभी खुशी कभी गम के बाद नहीं दिया कोई काम





Source link

x