Arvind Kejriwal Arrest: गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, ईडी केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में करेगी पेश
नई दिल्ली. ईडी आज शुक्रवार को दिल्ली के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. वहीं, दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. कल रात सीएम के वकील सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर पहुंचे थे और तुरंत सुनवाई की मांग की थी.
केजरीवाल को हिरासत में देने का अनुरोध करेगी ईडी
सूत्रों के अनुसार, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी से पहले ईडी केजरीवाल से पूछाताछ कर सकती है और सुबह में एक बार फिर उनका मेडिकल चेकअप होगा. उसके बाद सुबह 10:30 बजे के आसपास केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है. ईडी केजरीवाल से पूछताछ के लिए हिरासत में देने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, डायरी नंबर-13598/2024
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उनके वकील सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे. कल रात तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए उनको डायरी नंबर-13598/2024 अलॉट कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने ली केजरीवाल के घर की तलाशी, मंत्री भारद्वाज ने बताया, क्या मिला?
भाजपा के खिलाफ आप का प्रदर्शन
वहीं अपने मुखिया केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस मुद्दे पर केजरीवाल को कांग्रेस समेत I.N.D.I. गठबंधन के दलों का समर्थन मिल सकता है.
कल दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत नहीं दी थी, उसके बाद शाम को ईडी ने सिविल लाइंस स्थित आवास से उनको गिरफ्तार कर लिया. फिर केजरीवाल को ईडी दफ्तर ले जाया गया, जहां पर आरएमएल के डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप का ऐलान, भाजपा के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, शुरू होगा देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन
ईडी के अधिकारियों ने केजरीवाल से खाने के लिए पूछा तो उन्होंने मना कर दिया. कल रात केजरीवाल से कोई पूछाताछ नहीं की गई. हालांकि गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. दिल्ली के शराब घोटाला मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी हुई है.
.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi CM, Delhi liquor scam, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 03:27 IST