Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने ली केजरीवाल के घर की तलाशी, मंत्री भारद्वाज ने बताया क्या मिला?

[ad_1]

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार रात कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास की तलाशी के दौरान कोई सबूत नहीं मिला. ईडी को जो कुछ भी मिला, वह बस 70,000 रुपये थे, जिसे उसने लौटा दिया. जब यहां सिविल लाइंस में केजरीवाल को ईडी ने उनके निवास से गिरफ्तार किया, तब वहां भारद्वाज भी मौजूद थे.

गिरफ्तार करने से पहले केजरीवाल का फोन ले लिया
दिल्ली के मंत्री भारद्वाज ने कहा कि एजेंसी को उसके छापे के दौरान कोई सबूत, संपत्ति के कागजात, अवैध धनराशि, धन के लेन-देन के प्रमाण आदि नहीं मिले. उन्होंने दावा किया कि ईडी ने मुख्यमंत्री निवास की तलाशी ली तथा उन्हें गिरफ्तार करने से पहले उनका फोन ले लिया.

‘आज से लड़ाई शुरू हो गई है’
वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा​ कि केजरीवाल की गिरफ्तारी ‘लोकतंत्र की हत्या’ और ‘तानाशाही की घोषणा’ है. यदि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है तो किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है और उनकी आवाज को दबाया जा सकता है. आज से लड़ाई शुरू हो गई है. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप का ऐलान, भाजपा के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, शुरू होगा देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आप के राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है.

‘केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे’
लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के बीच, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आप ने कहा, ‘‘केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे.’’ हालांकि भाजपा ने नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे की मांग की है.

छापे के दौरान कुछ जब्तियां भी की गईं
अधिकारियों ने बताया कि दिन में तेजी से बदलते घटनाक्रम में ईडी के एक अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में एजेंसी की 10 सदस्यीय टीम यहां सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची और तलाशी ली. मुख्यमंत्री आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के दो घंटे से अधिक समय बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने गिरफ्तार करने से पहले केजरीवाल से कुछ देर तक पूछताछ की. उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कुछ जब्तियां भी की गईं. यह ईडी द्वारा इस मामले में 16 वीं गिरफ्तारी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम केजरीवाल, भ्रष्टाचार निरोधक कार्यकर्ता से आबकारी ‘घोटाले’ में गिरफ्तारी तक

केजरीवाल को हिरासत में देने का अनुरोध करेगी ईडी
अधिकारियों ने कहा कि ईडी शुक्रवार को यहां एक अदालत में मुख्यमंत्री को पेश करेगी और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में देने का अनुरोध करेगी.

आपको बता दें कि ईडी इस मामले में अबतक छह आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है और 128 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.

केजरीवाल मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी द्वारा जारी किये गये नौ समन को टाल चुके थे. इनमें नया समन बृहस्पतिवार 21 मार्च को जारी किया गया. उन्होंने इन समन को ‘अवैध’ करार दिया है.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi CM, Delhi liquor scam

[ad_2]

Source link

x