Arvind Kejriwal Punjab MLA Meeting LIVE: भगवंत मान की कुर्सी पर पेंच! केजरीवाल बनेंगे CM? समझें पंजाब MLA संग बैठक का एजेंडा



Arvind Kejriwal Meeting with AAP MLA 2025 02 705fe57c3080e6b017e594922f9a5b5a Arvind Kejriwal Punjab MLA Meeting LIVE: भगवंत मान की कुर्सी पर पेंच! केजरीवाल बनेंगे CM? समझें पंजाब MLA संग बैठक का एजेंडा

Arvind Kejriwal Punjab MLAs Meeting Live Updates: दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर देश की राजधानी में जमकर सियासत हो रही है. उधर, अरविंद केजरीवाल इस वक्‍त पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के विधायकों के साथ राजधानी में बैठक करने जा रहे हैं. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि भगवंत मान को पंजाब के चीफ मिनिस्‍टर की गद्दी से हटाकर उनके स्‍थान पर अरविंद केजरीवाल खुद सीएम बन सकते हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के विधायकों से उन्‍हें धन्‍यवाद कहने के लिए मिल रहे हैं. इन सभी विधायकों और मंत्रियों ने दिल्‍ली चुनाव 2025 के दौरान प्रचार में खूब सहयोग किया था.

इधर, परवेश वर्मा नई दिल्‍ली सीट पर किला फतह करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मिल चुके हैं. दिल्‍ली के पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे परवेश क्‍या राजधानी के अगले सीएम होंगे? खैर यह तो वक्‍त ही बताएगा. इसी बीच इस बात की चर्चा पर गर्म है कि दिल्‍ली का अगला सीएम पूर्वांचल से हो सकता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसी साल बिहार में भी चुनाव होने हैं. इसी बीच इस बात की भी चर्चा है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्‍व किसी सिख को भी यह बड़ी जिम्‍मेदारी दे सकता है. ताकि आने वाले कुछ सालों में पंजाब से भी AAP को खत्‍म किया जा सके.

अधिक पढ़ें …



Source link

x