Aryana Chaudhry Is 16 Years Old Beautiful Tall Woman Now Mahima Chaudhry Daughter Photo Viral Fans Said Most Cute – लंबी और खूबसूरत हुईं महिमा चौधरी की 16 साल की बेटी आर्याना, ताजा PHOTO देख लोग बोले

[ad_1]

लंबी और खूबसूरत हुईं महिमा चौधरी की 16 साल की बेटी आर्याना, ताजा PHOTO देख लोग बोले- इसके आगे सब फेल हैं

महिमा चौधरी की बेटी आर्यना अब हो गई है बड़ी और खूबसूरत

नई दिल्ली :

इन दिनों बॉलीवुड के स्टार किड्स की चर्चा हर जगह है. चाहे काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन हो या फिर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन स्टार किड्स ने न सिर्फ लाइमलाइट बटोरी है बल्कि इनमें लोग बॉलीवुड का कल तलाशने लगे हैं. इस बीच एक स्टारकिड हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं हम आज उनकी बात कर रहे हैं. महिमा चौधरी की बेटी आर्यना चौधरी खूबसूरती में मां महिमा चौधरी की ही तरह है. मासूमियत से लबरेज चेहरा, खूबसूरत आंखें और दिल चुरा लेने वाली स्माइल महिमा की बेटी आर्यना को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

यह भी पढ़ें

आर्यना को हाल में एक इवेंट के दौरान अपनी मां महिमा चौधरी के साथ स्पॉट किया गया था. जहां वो व्हाइट कैजुअल टॉप के साथ ग्रे कलर की पैंट पहने बेहद कूल और स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.

महिमा चौधरी ने साल 2006 को फेमस आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. इसके एक साल बाद आर्यना चौधरी का जन्म 10 जून 2007 को हुआ. इस साल वह 16 साल की हो गईं.  

आर्यना चौधरी कुछ समय पहले अपनी मां महिमा के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थी, तब पहली बार वह मीडिया के सामने आईं. इस दौरान एक इंटरव्यू में जब आर्यना से ये पूछा गया कि क्या वह भी अपनी मम्मी की तरह फिल्मों में काम करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल. उन्होंने मां महिमा के बारे में कहा कि उन्हें लगता है वह एक सेलिब्रिटी के साथ रह रही है, जो उनकी मां भी हैं.



[ad_2]

Source link

x