As soon as you see this sweet, you will get confused whether this vegetable is a sweet or not. – News18 हिंदी
आकाश कुमार/जमशेदपुर.ठंड के दिनों के मुताबिक गर्मियों में सब्जी कम मिलती है. लेकिन, जितनी भी मिलती यह काफी स्वादिष्ट होती है. चाहे भिंडी हो नेनुआ या परवल हो लोग खुब पसंद करते है. लेकिन, क्या आप जानते है?. परवल की सब्जी से लाजवाब मिठाई बनती है.
गर्मियों में परवल की सब्जी आपने खूब खाई होगी. परवल से सूखी भुजिया, परवल का भाजा और परवल की रसेदार सब्जी खाया होगा. लेकिन, क्या आपने कभी परवल की मिठाई का स्वाद चखा है. परवल से बेहद स्वादिष्ट मिठाई तैयार की जाती है. जिसे बिहार में खूब खाया जाता है.ये बिहार के फेमस मिठाईयों में से एक है.
परवल की मिठाई 25 रुपये पीस
ठंडी परवल की मिठाई खाने में जितनी टेस्टी लगती है. उससे कहीं ज्यादा पौष्टिक भी होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि मिठाई भला पौष्टिक कैसे हो सकती है. दरअसल परवल में कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जिससे पेट भी साफ होता है. अब यह स्वादिष्ट और गुणकारी मिठाई हमारे जमशेदपुर के साकची स्थित पूजा मिष्ठान भंडार में मिल रही है. वो भी मात्र 25 रुपए प्रति पीस मिलता है.
परवल को 6 घंटे तक डाला जात है चीनी की चाशनी में
लोकल 18 को जानकारी देत हुए मैनेजर सुकुमार सेन ने बताया कि अच्छी ताजी और बड़े साइज की परवल को बाजारों से लाया जाता है. फिर, उसे अच्छी तरह से धोकर उसके बीज को निकाला जाता है. उसके बाद चीनी की चाशनी में डाल के कम से कम 6 घंटे छोड़ दिया जाता है. जिससे परवल मीठा हो जाता है. उसके बाद उसके अंदर काजू बादाम पिस्ता तिल को अच्छी तरह से मिलकर डाल दिया जाता है. ऊपर केसर और चांदी का वर्क लगाकर लोगों को परोसा जाता है.
Tags: Hindi news, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 11:46 IST