असम के मुख्यमंत्री द्वारा प्रो. चंदन कुमार जी (दिल्ली वि.वि.) को सम्मानित किया गया…
Professor Chandan kumar: उत्तर लखीमपुर(असम) के नारायणपुर लेटुकेपुखरी स्थित महान संत माधवदेव जी के जन्मस्थान पर असम के मुख्यमंत्री श्री सर्वानन्द सोनोवाल और उत्तर कमलाबाड़ी सत्र के सत्राधिकार श्री जनार्दनदेव गोस्वामी प्रभु जी ने असम सहित पूर्वोत्तर भारत की कला,संस्कृति एवं सहित्य को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने और इन विषयों पर शोध को प्रोत्साहित करने के लिए प्रो चन्दन कुमार को सम्मानित किया। प्रो.चन्दन कुमार के निर्देशन में इन विषयों पर शोध कर रहे शोधकर्ताओं से भी असम के मुख्यमंत्री ने संवाद किया और उनके शोध प्रबन्ध को सम्मान स्वरूप स्वीकार किया। इस अवसर पर प्रो चन्दन कुमार द्वारा संपादित शोध पत्रिका’प्राग्ज्योतिका’ के श्रीमन्त शंकरदेव केन्द्रित अंक का लोकार्पण असम के धर्माचार्यों ,मंत्रियों सहित हजारों लोगों की उपस्थिति में हुआ ।
छायाचित्र