Ashish Vidyarthi On Being Trolled For Getting Married At 57 Said Dont Do Things Just Because Youre Old – 57 की उम्र में शादी करने पर ट्रोल करने वालों पर बोले एक्टर आशीष विद्यार्थी, कहा
IndiaToday.in को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया, “मैंने बूढा, ख़ुसठ जैसे और भी कई अपमानजनक शब्द पढ़ें. मजे की बात यह है कि यह एक कमेंट, जो भी हमें यह कह रहा है, वह यह आने वाली पीढ़ी को दे रहा है. हम खुद को भी डर दे रहे हैं कि हर कोई बूढ़ा होगा. जबकि हम खुद से कह रहे हैं, ‘अरे, सुनो, सिर्फ इसलिए काम मत करो क्योंकि तुम बूढ़े हो गए हो.’ तो, क्या इसका मतलब यह है कि आपको दुखी होकर मर जाना चाहिए? अगर कोई जिंदगी में कोई हमसफर चाहता है, तो वह ऐसा क्यों न करे?”
इससे पहले एक्टर ने कुछ दिनों पहले अपनी शादी के बाद उम्र और साथी के बारे में बात करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था, जिस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये दीवारें हम सभी के लिए क्या बना रहे हैं? एक कानून का पालन करने वाला इंसान, कानूनी तौर पर टैक्स का भुगतान करते हुए कड़ी मेहनत कर रहा है. किसी के साथ लीगली शादी करने वाला व्यक्ति एक परिवार बनाने और प्यार से जीने के लिए बेहद खुश है. यह एक ऐसी चीज है जिसमें हम में से प्रत्येक को वास्तव में एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए, न कि किसी और को ट्रोल करना चाहिए. यह कुछ ऐसा है, जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी और चौंक गया था क्योंकि मेरे पूरे जीवन में मैंने नया अध्याय जोड़ा है.”
गौरतलब है कि एक्टर आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते हैं. वहीं 1942: ए लव स्टोरी, बाजी, जीत, मृत्युदाता, अर्जुन पंडित, मेजर साब, सोल्जर, हसीना मान जाएगी, जानवर, वास्तव: द रियलिटी, जोरू का गुलाम, रिफ्यूजी, जोड़ी नंबर 1 और क्यो की…मैं झूठ नहीं बोलता में वह नजर आ चुके हैं.
पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा – “मुमकिन नहीं”