Ashutosh Rana wanted to become a politician not actor know his unknow facts on his birthday
मध्य प्रदेश में 10 नवंबर 1967 को पैदा हुए आशुतोष राणा पढ़ाई लिखाई में अच्छे थे. आशुतोष दरअसल स्टूडेंट पॉलिटिक्स में करियर बनाना चाहते थे.
लेकिन अपने गुरु की इच्छा और किस्मत के बहाव से वो थिएटर में आए. इसके बाद उनका फिल्मी करियर हर चीज की गवाही देने के लिए काफी है.
एक इंटरव्यू के दौरान खुद आशुतोष राणा ने इस बारे में बात की थी. आशुतोष ने बताया कि मैं कॉलेज में स्टूडेंट पॉलिटिक्स करना चाहता था. सागर यूनिवर्सिटी में मैंने दाखिला भी इसी मकसद से लिया था. लेकिन मेरे गुरुदेव ने कहा कि तुम इसके लिए बने ही नहीं हो तो मेरा रुख थिएटर की तरफ चला गया.
आशुतोष राणा ने अपने कॉलेज के दिनों का एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था. आशुतोष ने बताया कि मेरे आसपास के सभी लोगों को लगता था कि ये नेतागिरी करता है इसलिए एग्जाम में फेल होगा.
एक्टर ने बताया था कि उन दिनों टफ एग्जाम होते थे लेकिन जब रिजल्ट आया तो मैं फर्स्ट डिविजन में पास हुआ था. इसके बाद मेरी मार्कशीट को रेलवे स्टेशन से घर तक ट्रॉली में रखकर बैंड बाजे के साथ लाया गया था.
आशुतोष राणा के फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी के छोटे पर्दे से लेकर फिल्म की सिल्वर स्क्रीन तक खुद को साबित किया है.
‘संघर्ष’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों में खतरनाक विलेन का किरदार हो या फिर कैरेक्टर किरदार हर जगह उनकी एक्टिंग को तारीफ मिली.
Published at : 08 Nov 2024 09:41 PM (IST)
Tags :