Asia Cup 2023 Hosting Rights Loosing Pakistan Rejects Sri Lanka Cricket Proposal to Play ODI Series | एशिया कप की मेजबानी जाते देख बौखलाया पाकिस्तान, खिसियाहट में श्रीलंका के साथ खेलने से किया इनकार


PCB- India TV Hindi

Image Source : GETTY, PTI
पाकिस्तान ने झल्लाहट में श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया है!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के बीच अभी आगामी वनडे एशिया कप 2023 के वेन्यू पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। पाकिस्तान पूरे एशिया कप की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाने के कारण श्रीलंका क्रिकेट से नाराज है और उसने इस खिसियाहट में श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलने के प्रस्ताव को ठुकरा कर दिया है। पीसीबी के सूत्रों के अनुसार श्रीलंका ने एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इच्छा जताई है जिससे इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है। पाकिस्तान के रवैये को देखकर साफ पता चल रहा है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी जाते देख वो बौखला गया है।

इसे लेकर एक सूत्र ने पीटीआई/भाषा से बातचीत की और बताया कि, इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच खटास पैदा होने का एक उदाहरण पीसीबी का श्रीलंका में अगले महीने वनडे सीरीज खेलने से इनकार करना है। पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के तहत इस साल जुलाई में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। श्रीलंका ने इसके साथ ही वनडे सीरीज खेलने का प्रस्ताव भी पीसीबी के सामने रखा था। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने पुष्टि की कि पीसीबी ने शुरू में कहा था कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेगा लेकिन अब उसने इसे नामंजूर कर दिया है। यह स्पष्ट संकेत है कि पीसीबी सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करने की श्रीलंका क्रिकेट की पेशकश से खुश नहीं है।

Najam Sethi

Image Source : AP

Najam Sethi

क्या है पूरा विवाद?

अगर पूरे विवाद की बात करें तो पाकिस्तान क्रिके बोर्ड के पास एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार है। पर राजनीतिक गतिरोध के चलते भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया और न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट करवाने की पेशकश की। एसीसी ने भी इस पर मीटिंग की पर बात नहीं बन सकी। पाकिस्तान ने इसके बाद हाइब्रिड मॉडल पेश किया जिसके तहत भारत के मुकाबले उसने किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने की पेशकश की। इस पर भी एसीसी के अंदर बात नहीं बनी। खबरें यह भी आईं कि एशिया कप कैंसिल भी हो सकता है या फिर पाकिस्तान इसे बॉयकॉट कर सकता है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बोर्ड ने भी इस पर भारत का साथ दिया। फिलहाल अभी भी कोई अंतिम फैसला नहीं आया है। 

ODI World Cup 2023

Image Source : ICC

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है

वर्ल्ड कप पर भी पाकिस्तान ने मचाया बवाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप विवाद के बीच भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर भी बवाल खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान ने जहां पहले भारत नहीं आने की गीदड़भभकी दी, उसके बाद उसने न्यूट्रल वेन्यू की मांग करना शुरू कर दिया। अभी भी फिलहाल इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ। वहीं एशिया कप खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप एक आईसीसी इवेंट है और अगर इसमें पाकिस्तान नहीं गया तो उसे आईसीसी द्वारा सजा भी दी जा सकती है। अब देखना होगा फिलहाल अंतिम फैसला क्या होता है।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x