Asia Cup 2023 Schedule When will the tournament start India vs Pakistan match | कब से शुरू होगा टूर्नामेंट और कहां होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला
[ad_1]
Team India
Asia Cup 2023 Schedule : डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के बाद अब टीम इंडिया एक और बड़ा टूर्नामेंट खेलती हुई नजर आएगी। ये है एशिया कप 2023। इस साल के एशिया कप को लेकर अभी तक गफलत का माहौल था और ये साफ नहीं था कि ये टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। वैसे तो इस साल के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से एक हाइब्रिड मॉडल भी पेश किया गया, जिसको लेकर पत्ते पूरी तरह से नहीं खुले थे। लेकिन अब खबरें इस तरह की आ रही हैं कि एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी के उस मॉडल को स्वीकार कर लिया है, जिसमें पहले कुछ मैच पाकिस्तान में और इसके बाद बाकी टूर्नामेंट श्रीलंका में कराने की बात कही गई थी।
एशिया कप 2023 इस साल हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा
एशिया कप का वेन्यू अब करीब करीब तय हो गया है और पता चला है कि इस साल का ये टूर्नामेंट एक से लेकर 17 सितंबर तक खेला जाएगा। पता चला है कि वेन्यू के ऐलान के साथ ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, जो मंगलवार या फिर बुधवार को हो सकता है। जानकारी मिली है कि पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, ये मैच पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराए जा सकते हैं। इसके बाद बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। इस साल का एशिया कप इसलिए भी रोचक होगा, क्योंकि ये वनडे फॉर्मेट पर होगा, क्योंकि इसी साल भारत में वनडे विश्व कप भी अक्टूबर से लेकर नवंबर तक चलेगा।
एशिया कप 2023 एक सितंबर से शुरू होगा, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
एशिया कप 2023 में छह टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें तीन तीन के ग्रुप में बांटा जाएगा। एक ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम को रखा गया है, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें होंगी। दोनों ग्रुप की तीनों टीमें आपस में मुकाबले खेलेंगी और जो टॉप की दो टीमें होंगी, वो सुपर 4 में एंट्री करेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच जो लीग चरण का पहला मुकाबला होगा, वो और उसके बाद अगर सुपर 4 में टीमें आमने सामने होती हैं तो वो मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले और गॉल में आयोजित कराया जा सकता है। यानी भारत और पाकिस्तान के बीच में एक बार फिर से कम से कम दो और अधिक से अधिक तीन मुकाबले एशिया कप में खेले जा सकते हैं। हालांकि अब इंतजार एशिया कप के पूरे शेड्यूल का है, जो जल्द ही सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
[ad_2]
Source link