Asian Games 2023 Hangzhou Star Wrestler Vinesh Phogat Withdrawn her name due to knee injury | एशियन गेम्स से इस खिलाड़ी ने वापस लिया नाम, भारतीय दल के लिए बड़ा झटका

[ad_1]

Asian Games 2023 Hangzhou- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Asian Games 2023 Hangzhou

चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से एशियन गेम्स के 19वें संस्करण की शुरुआत होगी। यह खेल वैसे तो पिछले साल होने थे लेकिन इन्हें फिर पोस्टपोन करके इस साल के लिए शेड्यूल किया गया। 8 अक्टूबर तक इन खेलों का आयोजन होगा। इस बार इन गेम्स में कुल 40 खेलों के अलग-अलग 482 इवेंट होने है। क्रिकेट को शामिल करना सबसे आकर्षण का विषय है। खास बात यह भी है कि भारत की तरफ से महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमें इस प्रतिभाग करेंगी। भारतीय दल को जहां क्रिकेट के शामिल होने से इस बार मेडल्स की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद थीं। वहीं इवेंट से करीब एक-डेढ़ महीने पहले अब स्टार खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है।

जकार्ता में आयोजित हुए 2018 एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट और भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने अब अपना नाम इन खेलों से वापस लिया है। विनेश के इस फैसले से भारतीय दल की मेडल की उम्मीद को एक बड़ा झटका लगा है। विनेश ने मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लगी है और इसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी करवाने का सुझाव दिया है। विनेश फोगाट ने पिछले साल भी बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। 

पेरिस ओलंपिक के लिए मांगा सपोर्ट

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि, मैं एक बुरी खबर शेयर करना चाहती हूं। 13 अगस्त 2023 को ट्रेनिंग के दौरान मेरे बाएं पैर के घुटने में चोट लग गई थी। कई स्कैन हुए और डॉक्टरों की देखभाल के बाद सिर्फ सर्जरी ही इसे सही करने का ऑप्शन बताया गया है। 17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होगी। मेरा सपना था कि मैं अपने जकार्ता में जीते गए गोल्ड मेडल को रिटेन करूं। लेकिन दुर्भाग्यवश इस चोट के कारण मुझे अपना नाम वापस लेना पड़ रहा है। मैं सभी ऑथिरिटीज को जानकारी दे दी है ताकि रिजर्व प्लेयर को मेरे रिप्लेसमेंट के तौर पर एशियन गेम्स में भेजा जा सके। 

Vinesh Phogat

Image Source : TWITTER

Vinesh Phogat

इस प्रतियोगिता से भी हटेंगी विनेश फोगाट

विनेश ने अपने इस पोस्ट में आगे कहा कि, मैं अपने सभी फैंस से मुझे अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक में सपोर्ट करने की गुजारिश करती हूं। ताकि मैं मैट पर जल्दी से जल्दी लौटकर खुद को ओलंपिक के लिए तैयार कर सकूं। आपके सपोर्ट से ही मुझे ताकत मिलती है। हाल ही में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को सीधी एंट्री मिलने पर बवाल मचा था। जिस पर फैसला हाल ही में आया और दोनों को ट्रायल देने थे। हालांकि, विनेश ने अपने इस पोस्ट में उसका जिक्र नहीं किया लेकिन अब इसी के साथ उनका वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से भी हटना तय माना जा सकता है। इसके ट्रायल 25-26 अगस्त को होने थे।

यह भी पढ़ें:-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

x