Asian Para Games 2023 india sweep all medals in high jump t63 and club throw f51 | पैरा एशियन गेम्स में भारत का धमाकेदार आगाज, हाई जंप-क्लब थ्रो एफ51 में जीते सभी मेडल


Asian Para Games 2023- India TV Hindi

Image Source : AP
पैरा एशियन गेम्स में भारत का धमाकेदार आगाज

Asian Para Games 2023: एशियन पैरा गेम्स 2023 का आगाज चीन के होंगझोउ में हो गया है। एशियन गेम्स की तगह इस इवेंट में भी भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार आगाज किया है। एशियन पैरा गेम्स में भारत ने मेंस हाई जंप में कमाल कर दिया। इस इवेंट में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल भारत के नाम रहे। वहीं, क्लब थ्रो एफ51 भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस इवेंट में भी तीनों मेडल भारत की झोली में गए। 

भारत ने 2 स्पर्धाओं में जीते सभी पदक

भारत ने पुरुषों की हाई जंप टी63 और पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धाओं में तीनों मेडल जीत कर पैरा एशियाई खेलों का शानदार आगाज किया। हाई जंप टी63 में शैलेश कुमार ने गोल्ड, मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर तो राम सिंह पाधियार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। शैलेश कुमार ने 1.82 मीटर का एशियाई पैरा खेलों के रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि हमवतन मरियप्पन थंगावेलु ने 1.80 मीटर और गोविंदभाई रामसिंगभाई पाधियार 1.78 मीटर की जंप लगाई। 

क्लब थ्रो एफ51 में इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में सूरमा ने 30.01 मीटर का एशियाई पैरा गेम्स रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता, जबकि धरमबीर (28.76 मीटर) और अमित कुमार (26.93 मीटर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। दूसरी ओर मोनू घनगास ने पुरुषों की गोला फेंक एफ11 स्पर्धा में 12.33 मीटर के प्रयास के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, महिलाओं की कैनो वीएल2 स्पर्धा में प्राची यादव ने 1:03.147 के समय के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें

World Cup 2023: विराट-रोहित के बीच छिड़ी नई ‘जंग’, वर्ल्ड कप 2023 में आखिर कौन मारेगा बाजी?

विराट कोहली का नया कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट्स में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज





Source link

x