Assam HS 12th Result 2023 Live Assam Board 12th Result Declared Check Like This – Assam HS 12th Result 2023 Live: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक


Assam HS 12th Result 2023 Live: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Assam HS 12th Result 2023: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली:

AHSEC Assam HS 12th Result 2023: असम बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्रों को रिजल्ट इंतजार आज खत्म हो चुका है. असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल  (AHSEC) ने असम हायर सेकेंडरी  (HS) यानी कक्षा 12वीं के नतीजे आज सुबह 9 बजे जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने असम बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in से एएचएसईसी 12वीं रिजल्ट 2023 को चेक कर सकते हैं. एएचएसईसी असम एचएस 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर सहित अन्य जानकारियों को दर्ज करना होगा. छात्र एसएमएस के जरिए भी एएचएसईसी एचएस रिजल्ट 2023 चेक कर सकेंगे.

असम बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर

यह भी पढ़ें

निखिलेश दत्ता ने असम कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2023 में विज्ञान में टॉप किया है. दूसरे रैंक पर अरिजीत रॉय, बिस्वज्योति दस, ऋषभ उपाध्याय, तीसरे रैंक पर प्रार्थना प्रियं सैकिअ और चौथे रैंक पर सत्यजीत कमान का नाम शामिल है.

असम बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर

असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 में सुकन्या कुमार और वर्षा ब्राथा ने कॉमर्स स्ट्रीम में पहली रैंक हासिल की है. आठ छात्रों ने  8वीं रैंक हासिल की है. असम कक्षा 12वीं कॉमर्स में  रैंक 1 – सुकन्या कुमार, बर्शा ब्राथा, रैंक 2 – झिलिक शील, रैंक 3 – जहांगीर आलम चौधरी, रैंक 4 – सूर्या जैन, रैंक 5 – केचिका जैन, रैंक 6 – नंदिता दास और रैंक 8 – स्मृति ठाकुर हैं.

फरवरी से मार्च तक चली थी परीक्षा

इस साल असम बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 20 मार्च तक किया गया था. बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गईं, सुबह की पाली और शाम की पाली. इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 3,42,869 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 2.72 लाख, साइंस स्ट्रीम से 47, 485 और कॉमर्स स्ट्रीम से 20,907 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. 

असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check AHSEC Assam HS 12th Result 2023

  • छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultassam.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और अपना नाम दर्ज करें.
  • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
  • छात्र भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को सेव कर सकते हैं.



Source link

x