Assembly Elections 2023 Exit Poll Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Telangana Mizoram Bjp Congress – पांच राज्यों के Exit Poll Live:राजस्थान में कमल, मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत के आसार


पांच राज्यों के Exit Poll Live:राजस्थान में कमल,  मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत के आसार

Assembly Elections 2023 Exit Poll: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे.

NDTV Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. उससे पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल (NDTV Exit Poll 2023) के नतीजे जारी किए जा रहे है. मध्य प्रदेश में रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है. 

राजस्थान के एक्जिट पोल

राजस्थान में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-122 सीटें, कांग्रेस को 62 से 85 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने की बात कही गई है.

NDTV लाइव टीवी

NDTV वेबसाइट

NDTV यू-ट्यूब चैनल

 

तेलंगाना में कांग्रेस आगे

तेलंगाना में जन की बात के एक्जिट पोल में बीआरएस को 40-55, कांग्रेस+ को 48-64, बीजेपी+ को 7-13 और AIMIM को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान.

Rajasthan Exit Poll Results: राजस्थान में बीजेपी आगे

राजस्थान में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-122 सीटें, कांग्रेस को 62 से 85 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने की बात कही गई है.

राजस्थान में  टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.

एक्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश में देखने को मिल रही है कड़ी टक्कर

मध्य प्रदेश में रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.

जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-123 सीटें, कांग्रेस को 102 से 125 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने के आसार बताए गए हैं.

Chhattisgarh Exit Poll Results: छत्तीसगढ़ के एक्जिट पोल पर एक नजर

छत्तीसगढ़ में इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में बीजेपी को 34-46 और कांग्रेस को 40 से 50 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.

इंडिया टीवी और CNX के एक्जिट पोल में बीजेपी को 30-40, कांग्रेस को 46-56 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की बात कही गई है.

जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 34-45, कांग्रेस को 42-53 और बीएसपी+ को 0 सीट की बात कही गई है.

टीवी5 न्यूज के सर्वे में बीजेपी को 29-39, कांग्रेस को 54 से 64 और बीएसपी+ को 0 सीट की मिलने की संभावना जताई गई है.

Chhattisgarh Exit Poll: एक्जिट पोल- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार

टीवी5 न्यूज के सर्वे में बीजेपी को 29-39, कांग्रेस को 54 से 64 और बीएसपी+ को 0 सीट की मिलने की संभावना जताई गई है.

Exit Poll Results: जन की बात के एक्जिट पोल में भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत
जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 34-45, कांग्रेस को 42-53 और बीएसपी+ को 0 सीट की बात कही गई है.

Exit Poll Results: इंडिया टीवी और CNX के एक्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार
छत्तीसगढ़ में इंडिया टीवी और CNX के एक्जिट पोल में बीजेपी को 30-40, कांग्रेस को 46-56 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की बात कही गई है

इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
छत्तीसगढ़ में इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में बीजेपी को 34-46 और कांग्रेस को 40 से 50 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.

Rajasthan Exit Poll Results: राजस्थान में टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
राजस्थान में  टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.

राजस्थान में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी की सरकार
राजस्थान में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-122 सीटें, कांग्रेस को 62 से 85 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने की बात कही गई है.

MP Exit Poll Results: मध्य प्रदेश में जन की बात के एक्जिट पोल में भी बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-123 सीटें, कांग्रेस को 102 से 125 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने के आसार बताए गए हैं.

MP Exit Poll Results: टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.

रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिल रही सबसे ज्यादा सीटें
मध्य प्रदेश में रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Mizoram Exit Poll Results: मिजोरम में हैं 40 विधानसभा सीटे, 78.04 फ़ीसदी हुआ था मतदान

मिज़ोरम में सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था.  मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 78.04 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया.  मिज़ोरम में फिलहाल मिज़ो नेशनल फ़्रंट (MNF) की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री जोरमथंगा हैं.  मिज़ोरम विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 21 सीटों पर जीत हासिल करना ज़रूरी है.

Mizoram Exit Poll: मिजोरम में हैं 40 विधानसभा सीटे, 78.04 फ़ीसदी हुआ था मतदान

मिज़ोरम में सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था.  मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 78.04 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया.  मिज़ोरम में फिलहाल मिज़ो नेशनल फ़्रंट (MNF) की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री जोरमथंगा हैं.  मिज़ोरम विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 21 सीटों पर जीत हासिल करना ज़रूरी है.

कुछ ही पलों में जारी होंगे एक्जिट पोल
पांच राज्यों में किसकी सरकार बन रही है, इसके अनुमान को लेकर अलग-अलग एजेंसियों के एक्जिट पोल कुछ ही देर में एनडीटीवी पर देखें.

Exit Poll: एग्जिट पोल की शुरुआत कब और कैसे हुई?

एग्जिट पोल की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई. जॉर्ज गैलप और क्लॉड रोबिंसन ने अमेरिकी सरकार के कामकाज पर लोगों की राय जानने के लिए ये सर्वे किया था. भारत में एग्जिट पोल की शुरुआत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन (IIPU) के तत्कालीन प्रमुख एरिक डी कोस्टा ने की थी. 

Exit Poll: एग्जिट पोल क्या होता है?

एग्जिट पोल… एक तरह से चुनावी सर्वे होता है. मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे वोटिंग को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है?



Source link

x