At Least 10 People Killed In Russian Airstrike On Ukraines Chernihiv City: Zelensky Said – यूक्रेन के चेरनीहीव शहर पर रूसी हवाई हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत : जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने के बाद पश्चिमी सहयोगियों से हवाई सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने की अपील की है. जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, “यदि यूक्रेन को पर्याप्त हवाई सुरक्षा मिली होती और यदि दुनिया रूसी आतंकवाद से लोहा लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होती तो ऐसा नहीं होता.”
यह भी पढ़ें
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोगों में अपनी लड़ाई के लिए प्रतिबद्धता की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा, “हमें अपने सहयोगियों से पर्याप्त प्रतिबद्धता और उस प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करने वाली पर्याप्त सहायता की जरूरत है.”
क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव चौस ने कहा कि चेरनीहीव शहर के केंद्र के पास तीन मिसाइलें गिरीं और नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. चेरनीहीव कीव से लगभग 150 किमी उत्तर में स्थित है और रूस की सीमा से ज्यादा दूर नहीं.
फरवरी 2022 में जब रूसी सेना ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था, तो चेरनीहीव पर हमला किया था लेकिन कब्जा नहीं किया गया. पिछले दो साल में इस शहर ने कई रूसी हवाई हमले झेले हैं.
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तान में बारिश से होने वाली दुर्घटनाओं में कम से कम 71 लोगों की मौत, 67 घायल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)