इंदिरा गांधी की प्रतिमा के बराबर ऊंची बनेगी वाजपेयी की प्रतिमा

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी रिज मैदान शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा के बराबर ऊंची होगी। वाजपेयी की यह प्रतिमा रिज मैदान से थोड़ा हटकर टाउन हाल के पास लगेगी। 53 लाख रुपये खर्च कर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा भी नौ फुट ऊंची ही लगाई जा रही है। विभाग के सूत्रों के अनुसार पहले सरकार ने वाजपेयी की प्रतिमा करीब साढ़े छह फुट ऊंची लगानी थी, लेकिन रिज पर सबसे ऊंची प्रतिमा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की है।

यह नौ फुट ऊंची है। इस कारण सरकार ने इंदिरा की प्रतिमा के बराबर ही वाजपेयी की प्रतिमा भी नौ फुट ऊंची लगाने का फैसला लिया है। भाषा एवं संस्कृति विभाग ने मूर्ति लगाने के बारे में विशेष विवरण (स्पेसिफिकेशन) लोक निर्माण विभाग को दिए हैं। इसके बाद अब यह कार्य लोक निर्माण विभाग अपने स्तर पर कराएगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा में 85 फीसदी लोहे का इस्तेमाल किया जाना है। प्रतिमा बनाने में 15 फीसदी तांबा, कांसा और पीतल का उपयोग किया जाना है।

नौ फुट के मजबूत आधार पर स्थापित होगी प्रतिमा
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की नौ फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने को नौ फुट का मजबूत आधार भी तैयार किया जाएगा। यह प्रतिमा शिमला टाउन हाल के पास लगाई जानी प्रस्तावित है।

x