ATM से कम नहीं खेती की ये विधि, बंपर कमाई के लिए बेस्ट, दोगुनी हो जाएगी पैदावार


अमेठी: परंपरागत खेती के साथ वर्तमान समय में देखा जाए तो किसान ऑर्गेनिक खेती की तरफ अपनी रुचि दिखा रहे हैं . यूपी के अमेठी में भी कुछ ऐसा ही है. ऑर्गेनिक खेती कर यहां पर कई किसान मुनाफा कमा रहे हैं. कृषि विभाग की तरफ से उन्हें सहयोग भी मिल रहा है. ऑर्गेनिक खेती से किसान धान गेहूं की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. इस कारण से उनकी रुचि भी ऑर्गेनिक खेती की तरफ दिख रही.

फल फूल और सब्जियों की होती है खेती
ऑर्गेनिक खेती में वर्तमान समय में किसान फल फूल और सब्जियों की खेती करते हैं. खास बात यह है कि इस खेती में किसी भी प्रकार की रासायनिक खादों का प्रयोग नहीं होता है. यदि आप भी रासायनिक मुक्त खेती करना चाहते हैं तो कृषि विभाग आपको इसके लिए प्रोत्साहित करेगा कृषि विभाग के पास अलग-अलग सब्जियां फूलों और अन्य खेती के लिए अनुदान दिया जाता है. आप कृषि विभाग के साथ उद्यान विभाग के जरिए अनुदान लेकर खेती कर सकते हैं. सब्जियों की खेती में 40% के साथ फल फूल के लिए भी अनुदान दिया जाता है.

किसानों को भी करते हैं जागरूक
अमेठी में ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान छेदी मौर्य बताते हैं कि वह ऑर्गेनिक विधि से खेती करते हैं. वह अपने खेतों में किसी भी प्रकार के रासायनिक खादों का प्रयोग नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि वह गोबर केंचुए की खाद के अलावा अन्य पदार्थों को मिलाकर खेती इस खेती को करते हैं. वृहद स्तर पर खेती कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. उन्होंने कहा कि धान गेहूं की अपेक्षा करीब 5 गुना फायदा ऑर्गेनिक खेती में है. उन्होंने आप ही बताया कि ऑर्गेनिक खेती में अन्य किसानों को भी वे जागरूक किया करते है.

इसे भी पढ़ें – किसान ने ली पिता से सीख…कर रहा है इस चीज की खेती, घर बैठे बन गया ‘लखपति’, मार्केट में खूब है डिमांड

समय-समय पर किसानों को दिया जाता है लाभ
उप कृषि निदेशक सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि किसानों को वर्तमान समय में प्राकृतिक खेती के लिए और ऑर्गेनिक खेती के लिए जागरूक किया जा रहा है. ऑर्गेनिक खेती से किसानों को फायदा हो रहा है. किसान परंपरागत खेती के साथ इस खेती को भी कर रहे हैं और उन्हें फायदा हो रहा है, विभाग की तरफ से जो भी अनुदान की प्रक्रिया है. वह समय-समय पर किसानों को मानक के अनुसार दी जाती है.

Tags: Agriculture, Local18



Source link

x