Aurangabad Municipal Corporation Caught Four Stray Dogs After Former Mayors Slippers Went Missing – पूर्व महापौर की चप्पल हुई गायब, नगर निगम ने चार आवारा कुत्तों को पकड़ा, फिर कर दिया बधिया
औरंगाबाद:
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पूर्व महापौर के घर के बाहर से उनकी चप्पल गायब होने के बाद शहर के नगर निगम ने चार आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें बधिया कर दिया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पूर्व महापौर ने शिकायत की थी कि एक आवारा कुत्ता उनके घर के बाहर से चप्पल उठाकर ले गया, जिसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया. अधिकारी ने बताया कि शहर के नक्षत्रवाड़ी इलाके में रहने वाले पूर्व महापौर नंदकुमार घोडेले के घर के बाहर से सोमवार रात चप्पल गायब होने की घटना हुई.
यह भी पढ़ें
निगम के अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमवार को घोडेले के घर का द्वार खुला हुआ था. उसी रात, उनके जूते घर के मुख्य दरवाजे के पास से गायब हो गए और बाद में पता चला कि एक आवारा कुत्ता परिसर में घुस आया था और जूते-चप्पल उठा ले गया.”उन्होंने बताया कि अगले दिन, औरंगाबाद नगर निगम की कुत्ता पकड़ने वाली टीम को बुलाया गया और आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया. अधिकारी ने बताया कि टीम ने घोडेले के घर के आसपास से चार आवारा कुत्तों को पकड़ा और उनका बंध्याकरण किया गया . इस मामले में घोडेले की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)