AUS W vs ENG W: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर्स ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा
England Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ पहला टी20 मैच 57 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 198 रन बनाए, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 141 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसी वजह से उन्हें हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। मैच में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और इंग्लैंड की हीथर नाइट ने बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
एलिस पेरी ने रचा इतिहास
एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया के लिए महिला टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली प्लेयर बन गई हैं। उन्होंने एलिसा हीली को पीछे कर दिया है। यह पेरी का महिला T20I क्रिकेट में कुल 163वां मुकाबला था। जबकि एलिसा हीली ने T20I क्रिकेट में 162 मुकाबले खेले हैं। चोटिल होने की वजह से वह इस मैच में नहीं खेल पाईं और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी ताहलिया मैकग्रा ने संभाली। महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड भारत की हरमनप्रीत कौर के नाम है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 178 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली टीमें:
- हरमनप्रीत कौर (भारत)- 178 मैच
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)-171 मैच
- डैनी व्याट (इंग्लैंड)- 168 मैच
- एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)- 163 मैच
- एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)– 162 मैच
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 94वां मुकाबला था। इसी के साथ वह इंग्लैंड के लिए महिला और पुरुष दोनों वर्गो में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाली प्लेयर बन गई हैं। उन्होंने चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे कर दिया है। जिन्होंने इंग्लैंड के लिए महिला T20I क्रिकेट के 93 मैचों में कप्तानी की थी। इयोन मोर्गन इंग्लैंड के लिए पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा T20I मैचों में कप्तानी करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने 72 T20I मैचों में कप्तानी की है।
इंग्लैंड के लिए महिला और पुरुष क्रिकेट में T20I में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
- हीथर नाइट: 94 मैच
- चार्लोट एडवर्ड्स: 93 मैच
- इयोन मोर्गन: 72 मैच
- जोस बटलर: 46 मैच
- पॉल कॉलिंगवुड: 30 मैच
यह भी पढ़ें:
भारतीय स्क्वाड में शामिल 4 धाकड़ ऑलराउंडर, 2 का Playing 11 में खेलना बिल्कुल तय! इन 2 के बीच टक्कर
WTC फाइनल से पहले इस टीम से टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया, चोटिल खिलाड़ी को मिली हरी झंडी