Australia retain Ashes as rain washes England’s dreams in fourth Test in Manchester | एशेज खत्म होने से पहले ही हारी इंग्लैंड की टीम, बारिश ने लगाई ऑस्ट्रेलिया की लॉटरी


Ashes- India TV Hindi

Image Source : AP
Ashes

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले का बारिश के चलते कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया। इस मुकाबले के चौथे और पांचवें दिन बारिश के चलते खेल पूरा हो नहीं पाया और इसी के चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों के नजरिए से ये मुकाबला भले ही ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन इससे इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा। इंग्लैंड के लिए एशेज जीतने की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था, लेकिन ड्रॉ के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर इस ट्रॉफी को रिटेन करने में कामयाब रही। और इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 2015 के बाद एक बार फिर एशेज जीतने में नाकामयाब रही। 

बारिश बनी इंग्लैंड के लिए विलेन

चौथे दिन के अंत में मेजबान टीम का स्कोर 214/5 था और उसे 61 रन की बढ़त हासिल थी। लेकिन अंतिम दिन मौसम की मार भारी पड़ी और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अभी तक कुल 72 बार एशेज सीरीज खेली गई है जिसमें से 34 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। वहीं 32 बार इंग्लिश टीम ने भी बाजी मारी। इसके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ भी रही हैं। 

अगर पिछली भिड़ंत की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। इस बार यह सीरीज इंग्लैंड में हो रही है और इंग्लिश टीम शानदार फॉर्म में है तो बदला लेने का उनके पास सुनहरा मौका है। पिछली पांच बार में से तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने एशेज पर कब्जा किया है। वहीं इंग्लिश टीम सिर्फ एक बार ही खिताब जीत पाई है जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है। यानी इस बार इंग्लैंड की टीम बाजी पलट सकती है।

इंग्लैंड का एशेज इंतजार जारी है

एशेज जीतने के लिए इंग्लैंड का इंतजार जारी है और इस टीम ने 2015 के बाद से ट्रॉफी नहीं जीती है। उसके बाद चार सीरीज खेली गई हैं और हर बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो सीरीज जीती हैं, जबकि 2019 ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मौजूदा 2023 सीरीज में अभी एक मैच बाकी है लेकिन इंग्लैंड एशेज हासिल नहीं कर पाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और इंग्लैंड अधिकतम पांचवां और अंतिम टेस्ट जीत सकता है। लेकिन इसका मतलब यह होगा कि सीरीज ड्रॉ होगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रॉफी घर लेकर जाएगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x