Australia win all ICC Tournaments 1st team to win WTC t20 world cup odi world cup champions trophy india। भारत को हराते ही ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, क्रिकेट जगत में ये बड़ा कारनामा करने वाली पहली टीम


IND vs AUS- India TV Hindi

Image Source : PTI
IND vs AUS

WTC Final 2023 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी जीत ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को फाइनल में 209 रनों से शिकस्त दी। टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को हराते ही ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो आज से पहले कोई भी टीम नहीं बना पाई थी। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 1987, वनडे वर्ल्ड कप 1999, वनडे वर्ल्ड कप 2003, वनडे वर्ल्ड कप 2003 और वनडे वर्ल्ड कप 2015 का खिताब जीता था। चैंपियनशिप ट्रॉफी 2006 और साल 2009 में जीती थी। आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 खिताब और पैट कमिंस की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी जीती है। क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है। इससे पहले दुनिया की कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई है। 

भारत को मिली हार 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत के लिए एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन विराट कोहली ने बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 46 रनों का योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 27 रन और श्रीकर भरत ने 23 रन बनाए। पूरी भारतीय टीम 234 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम 

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि बिल्कुल गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए। वही, भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 296 रन ही बना पाई। फिर दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज बेअसर रहे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270 रन बनाकर घोषित की, जिससे टीम इंडिया को 444 रनों का टारगेट मिला। 

Latest Cricket News





Source link

x