Avoid purchasing these items during Navratri, Mata Rani may get angry, Ayodhya’s astrologer – News18 हिंदी

[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव / अयोध्या: सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के दौरान धार्मिक मान्यता के मुताबिक माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि विधान से पूजा आराधना की जाती है. साथ ही जीवन में सुख और शांति की प्राप्ति के लिए नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत रखा जाता है. चैत्र नवरात्रि का समापन रामनवमी के दिन यानी 17 अप्रैल को होगा. इस अवधि में माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं.ऐसा कहा जाता है कि चैत्र नवरात्रि में कुछ नियम का पालन करने से माता रानी जल्द प्रसन्न होती है और अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करती हैं.

इसके अलावा नवरात्रि के दौरान कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी माना गया है. मान्यता है कि नवरात्रि में कुछ नई वस्तुएं खरीदना घातक साबित हो सकता है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं की नवरात्रि में किन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए .

क्या कहते हैं ज्योतिषी
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने लोकल 18 से कहा, ‘चैत्र नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. तो वहीं नवरात्रि में कुछ चीज खरीदने का मन भी होता है.नवरात्रि के दौरान आपको भूलकर भी लोहे से बने सामान को नहीं खरीदना चाहिए, इसके अलावा चैत्र नवरात्रि में चावल भी खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करने से चैत्र नवरात्रि में बचना चाहिए’.

कालो कपड़े और लोहा…
चैत्र नवरात्र के दौरान लोहे से बनी हुई चीजों को नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि की अवधि में लोहे से संबंधित चीजों को खरीदने से व्यक्ति को जीवन में धन की कमी होती है. आर्थिक तंगी से परेशानी होती है, इसके अलावा चैत्र नवरात्रि में काले कपड़े को भी खरीदना अशुभ माना गया है.नवरात्रि के दौरान काले कपड़े को नहीं धारण करना चाहिए, ऐसा कहा जाता है कि काले कपड़े खरीदने और पहनने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

भूलकर भी न खरीदें चावल
चैत्र नवरात्रि के दौरान चावल की भी खरीदारी नहीं करनी चाहिए. पंडित जी ने बताया कि नवरात्रि में चावल खरीदने से पुण्य नष्ट हो जाते हैं. इसके साथ ही अगर आप चैत्र नवरात्रि में इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी खरीदने की सोच रहे हैं तो भूल कर भी न खरीदें. नवरात्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान को घर में लाने से कुंडली में ग्रह नक्षत्र की स्थिति का अशुभ प्रभाव पड़ता है.

Tags: Local18, Navratri

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

x