Award Winning International Singer Mary Millben Excited To Perform During PM Modi US Visit
PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच रहे हैं. वे 23 जून तक अमेरिका में रहेंगे. मोदी के इस दौरे को लेकर अमेरिका में भव्य तैयारियां चल रहीं है. पीएम मोदी अमेरिका में होने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे .
ऐसे में पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान प्रसिद्ध अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन प्रस्तुति देंगी. राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ और ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाने के बाद भारत में सुर्खियां बटोरने वाली मैरी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (यूएनएचक्यू) के नॉर्थ लॉन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेंगी.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
अपने इस कार्यक्रम को लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री भी बेहद ही उत्सुक हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी, (संयुक्त राष्ट्र में भारत की) स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज और न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका में उनके पहले कार्यक्रम में स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं.’
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन से पहले अमेरिका में तैयारियां जोरों पर है. जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, जो बाइडन और उनकी पत्नी 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा है कि ‘मैं निमंत्रण के लिए संचालन समिति को धन्यवाद देना चाहती हूं. इस साल जी20 शिखर सम्मेलन का आदर्श वाक्य – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य है और इसी बयान के तहत हम अगले सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. यह आदर्श वाक्य अमेरिका और भारत के बीच महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक गठबंधन की भावना को दर्शाता है.पीएम मोदी के स्वागत के लिए वाशिंगटन, डीसी में प्रवासी भारतीयों के इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देना एक बड़ा सम्मान है.’