Ayodhya Deepotsav World Record 28 lakh diyas will be lit in Ayodhya know how many liters of oil will be needed for this world record


बीते कुछ वर्षों में अयोध्या की दीपावली की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. यहां की दीपावली को अब देश की सबसे भव्य दीपावली के तौर पर देखा जाता है. दरअसल, हर साल उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन करती है.

इस बार भी उत्तर प्रदेश सरकार कुछ ऐसा ही करने जा रही है. सबसे बड़ी बात कि इस बार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 28 लाख दीये सरयू नदी के 55 घाटों पर जला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी. चलिए आज इस खबर में आपको बताते हैं कि इसके लिए यूपी सरकार कितने लीटर तेल का इस्तेमाल करेगी.

आज शाम जलेंगे दीये

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या भव्य दीपोत्सव के लिए तैयार है. यहां सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाए जा चुके हैं. आज यानी 30 अक्तूबर की शाम को यहां 28 लाख दीये जला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा 70 एकड़ के रामजन्मभूमि परिसर में स्थित राम मंदिर की भी भव्य सजावट की गई है.

कितना लगेगा ते

28 लाख दीये जलाए जाएंगे तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए तेल भी खूब लगेगा. इस बार के दीपोत्सव में खास बात ये है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दीयों में तेल भरने की क्षमता को 40 मिली लीटर से घटा कर 30 मिली लीटर कर दी गई है. हालांकि, इसके बाद भी इस बार दीयों के लिए इतने तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है कि आप सोच भी नहीं सकते. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार दीयों को जलाने के लिए लगभग 91 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाएगा.

80 फीसदी होटल बुक

अयोध्या के भव्य दीपोत्सव का आनंद लेने के लिए अगर आप इन दिनों अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो सोच समझ कर फैसला करें. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या के 80 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप प्रीबुकिंग के बगैर अयोध्या जाएंगे तो हो सकता है कि आपको वहां रुकने के लिए कमरा ना मिले. इसके अलावा अगर आपको कमरा मिल भी गया तो हो सकता है कि इसके लिए आपको दो गुनी या तीन गुनी कीमत चुकानी पड़े.

ये भी पढ़ें: क्या हाथ या पैर के बाल शेव करने से वो और ज्यादा घने हो जाते हैं? जान लीजिए सच



Source link

x