Ayodhya News: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनेगा कैंट स्टेशन, डीपीआर तैयार



3009493 HYP 0 FEATUREIMG 20230531 121353 Ayodhya News: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनेगा कैंट स्टेशन, डीपीआर तैयार

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. भगवान राम की नगरी सज रही है. अयोध्या की भव्यता लौट रही है. सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. हजारों करोड़ों की परियोजनाएं राम नगरी में परवान चढ़ रही हैं. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से बनकर तैयार है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले यात्रियों के लिए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन संचालित कर दिया जाएगा.

वहीं दूसरी तरफ अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अब अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ भवन और भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है. यात्रियों की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने राइट्स को इसका जिम्मा सौंपा है.

दरअसल, अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण तीव्र गति के साथ चल रहा है. मंदिर में भगवान राम जनवरी 2024 में विराजमान होंगे. ऐसी स्थिति में पूरे देश और दुनिया से राम भक्त धर्मनगरी अयोध्या पहुंचेंगे. शायद यही वजह है कि 2024 के पहले अयोध्या में एयरपोर्ट का काम हो या फिर रेलवे स्टेशन का काम हो तीव्र गति के साथ चल रहा है. ताकि जब भी कोई राम भक्त हवाई यान या फिर रेल मार्ग से धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे तो उसको किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

तीन और नए प्लेटफार्म बनेंगे
बीते दिनों अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म और बनाएंगे. प्लेटफॉर्म 1 से लेकर 3 तक एलिवेटेड कॉनकॉर बनाने की भी योजना है. राइट्स ने इसका टेंडर भी जारी कर दिया है. अगले 6 महीने में इस पर काम भी शुरू हो जाएगा. आगे बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन राम मंदिर के निकट है, इसलिए यहां सारी व्यवस्थाएं जल्द सुनिश्चित की जाएंगी.

.

FIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 23:43 IST



Source link

x