Ayodhya News: एक महीना पीछे चल रहा अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण, चिंतित हुए लोग


अयोध्या / सर्वेश श्रीवास्तव: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, और इसे दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि, मंदिर निर्माण की प्रगति फिलहाल एक महीने पीछे चल रही है. राम मंदिर ट्रस्ट ने निर्माण को समय पर पूरा करने का संकल्प लिया है, लेकिन भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष महंत नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कार्य में मामूली देरी हो रही है. मिश्रा दो दिवसीय बैठक के लिए अयोध्या पहुंचे हैं, जहां मंदिर निर्माण और अन्य विकास कार्यों पर गहन चर्चा की जाएगी.

मंदिर निर्माण की समीक्षा और भविष्य की योजना
महंत नृपेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में राम लला मंदिर निर्माण पर दो दिन तक बैठक चलेगी. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय राम कथा पार्क और राम कथा संग्रहालय के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी. विशेष रूप से परकोटा, सप्त मंदिर और शेषावतार मंदिर के निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा होगी. यह बैठक सुनिश्चित करेगी कि निर्माण की गति को बनाए रखते हुए तय समय सीमा के भीतर मंदिर तैयार हो सके.

हनुमानगढ़ी मार्ग चौड़ीकरण में संत समाज का सहयोग
हनुमानगढ़ी मार्ग को चौड़ा करने के लिए भवन निर्माण समिति ने हनुमानगढ़ी के संतों से सहयोग का अनुरोध किया था, जिसे संत समाज ने स्वीकार कर लिया. संतों के सहयोग से अब हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे अयोध्या आने वाले भक्तों को अत्यधिक लाभ मिलेगा. मिश्रा ने इस सहयोग को संतोषजनक बताया और इसे संत समाज के समर्पण का प्रतीक माना.

FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 07:39 IST



Source link

x