Ayodhya News: ‘मोदी जी के काल में मंदिर…’, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर पहुंचे अयोध्या, किए रामलला के दर्शन



HYP 4876596 cropped 26122024 111653 img20241226wa0008 watermar 1 Ayodhya News: 'मोदी जी के काल में मंदिर...', गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर पहुंचे अयोध्या, किए रामलला के दर्शन

Ayodhya News: अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन पूजन करने के लिए देश दुनिया से भक्त पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर . उन्होंने प्रभु राम के दर्शन किए और आरती भी उतारी. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और कनक भवन में भी दर्शन किए.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा, ‘मैं दो बार अयोध्या आ चुका हूं. अयोध्या में मंदिर बनाना हमारा उद्देश्य था. लेकिन हमें पता नहीं था कि इतनी जल्दी मंदिर बन जाएगा. रामलला हमारा श्रद्धा स्थान है. लेकिन अब रामलला का भव्य मंदिर बन गया है और मोदी जी के कार्यकाल में रामलला का मंदिर बना कि हमारे लिए आनंद और अभियान का विषय है.’

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बात
अयोध्या पहुंचे लक्ष्मीकांत पारसेकर  ने कहा कि राम मंदिर परिसर में तेजी के साथ निर्माण कार्य चल रहा है. आगामी 2 सालों में अयोध्या बदले हुए स्वरूप में नजर आएगी. संसद में संविधान को लेकर हुए बवाल को लेकर बचते नजर आए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरी धार्मिक यात्रा है. मैं प्रभु श्री राम का दर्शन करने आया हूं. लेकिन मुझे उस विवाद पर नहीं जाना है जिन लोगों को संसद में चुना गया है और जो फ्रस्ट्रेशन में हैं. वह इस तरीके के विवाद निकालते रहेंगे उसमें उनका फायदा हो सकता है.’

इसे भी पढ़ें – यूपी सरकार दे रही है लड़कियों को 75 हजार रुपये, आवेदन के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, आप भी उठाएं फायदा

मंदिर को बताया ऐतिहासिक
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत ने बताया कि प्रभु राम हमारे श्रद्धा स्थान है और उनका जन्म भूमि जो अयोध्या है. वो कहते हैं, ‘हमारे जीवन में कभी तो अयोध्या पहुंचना था. देखना था इसके पहले हम दो बार यहां पर कार्य सेवा करने आए थे. मंदिर बनाना उद्देश्य था लेकिन हमें नहीं पता था कि मंदिर बन जाएगा. लेकिन अब मंदिर बन गया है. मोदी काल में मंदिर बनना ऐतिहासिक कार्य हुआ. हमें गर्व है बदलती अयोध्या देखकर मंत्रमुग्ध हूं. बहुत अच्छा लग रहा है दो सालों बाद अयोध्या और बदलती नजर आएगी .’

राम मंदिर को देखने के लिए देश-विदेश के लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. सालों पहले दिखने वाला अयोध्या अब बदल गया है. लोगों के लिए कई सारी फैमिली का ध्यान में रखकर राम मंदिर को तैयार किया गया है.

Tags: Ayodhya News, Local18, UP news



Source link

x