Ayodhya News: राम मंदिर की गाथा बन रही है डॉक्यूमेंट्री, देखने को मिलेगा 500 सालों का संघर्ष


अयोध्या: अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद बीते 22 जनवरी को प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद देश दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं हर राम भक्त राम मंदिर के इतिहास और संघर्ष की गाथा को भी जानने की कोशिश करता है. राम मंदिर के इतिहास को जानने के इच्छुक भी राम भक्त होते हैं. उन्हीं राम भक्तों के लिए अब राम मंदिर ट्रस्ट  राम मंदिर की गाथा पर तथा 500 वर्ष के संघर्ष पर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार कर रहा है.

इस डॉक्यूमेंट्री में देश भर के साधु संतों का भी राय ली गयी है. यानी कि साधु संतों का इंटरव्यू भी लिया गया है. इतना ही नहीं इस डॉक्यूमेंट्री का काम पुणे की फिल्म और टीवी धारावाहिक कंपनी को दिया है. फिल्म निर्माण कंपनी के एमडी  एकनाथ सरपुकर के मुताबिक बीते 3 साल से डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग चल रही है. डॉक्यूमेंट्री में उन सभी लोगों के इंटरव्यू दिखाए जाएंगे, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भागीदारी की अथवा इस आंदोलन को करीब से देखा.

इतना ही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री निर्माण में लगभग 170 लोगों के अब तक इंटरव्यू भी हो चुके हैं. जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, वकील, कार सेवक, संत महंत अथवा राजनीति के लोग सम्मिलित हैं. इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी राम मंदिर के संघर्ष पर बनने वाले डॉक्यूमेंट्री में इंटरव्यू लिया गया है.

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो आगामी नई पीढ़ी मंदिर आंदोलन से लेकर मंदिर के निर्माण तक के संघर्ष की गाथा को जान सके, उस उद्देश्य से यह डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है. यह डॉक्यूमेंट्री अयोध्या के राम मंदिर का प्रमाणिक दस्तावेज बनकर तैयार होगी. इसी लक्ष्य के साथ इसका निर्माण भी किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर में बनने वाली डॉक्युमेंट्री के एडिटिंग का काम चल रहा है. मंदिर की नींव  रखने से लेकर अब तक के निर्माण के विभिन्न चरणों अथवा कार्यक्रमों की शूटिंग भी कर ली गई है, जो मंदिर के पूरे निर्माण तक चलती रहेगी. उसके बाद मंदिर ट्रस्ट इस डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करेगा.

Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18



Source link

x