Ayodhya Sri Ram Janmabhoomi Temple Ground Floor Ready Trust Share Photos

[ad_1]

Sri Ram Janmabhoomi Temple: संसद के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के बाद अब राम मंदिर की बारी है. अयोध्या में मंदिर निर्माण जिस तेजी से हो रहा है उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. अयोध्या में राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर कर तैयार हो गया है. निर्माण स्थल की ताजा तस्वीरों से इसका पता चलता है.  

अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर निर्माण कार्य जोरों पर हैं. इस बीच निर्माण स्थल की ताजा तस्वीरें सामने आई है जिसमें दिखाई दे रहा है कि राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर लगभग बनकर तैयार हो गया है. यह तस्वीरें श्रीराम मंदिर के निर्माण को करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर की हैं. बता दें, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को 2024 तक श्रद्धालुओं के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया है.

0973bc3ad9c2256d30c0f0dff5c01ee21685263455763637 original Ayodhya Sri Ram Janmabhoomi Temple Ground Floor Ready Trust Share Photos

 

[ad_2]

Source link

x