Ayushman Bharat Card: पूर्णिया के इन 13 अस्पतालों में मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, देखिए लिस्ट
विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया: अब गंभीर बीमारियों का इलाज कराना गरीबों के लिए आसान होगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिया जिले के 13 बड़े अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जा सकेगा. जिला आयुष्मान समन्वयक अधिकारी नीलांबर कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड होना अनिवार्य है. यदि किसी व्यक्ति ने यह कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है, तो वह इसे सीएसपी केंद्र, आयुष्मान भारत कार्यालय या ऑनलाइन एप के माध्यम से बनवा सकता है.
इन बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को सामान्य चिकित्सा, नेत्र रोग, कान-नाक-गला, स्त्री रोग और बड़ी सर्जरी जैसी सेवाओं का लाभ मिलेगा. नीलांबर कुमार ने कहा कि गंभीर बीमारियों में इलाज के अभाव में किसी गरीब की जान नहीं जाएगी. यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो गरीबों की जिंदगी बचाने में मदद करेगी.
पूर्णिया के इन अस्पतालों में होगा इलाज
आयुष्मान कार्ड के तहत पूर्णिया के इन 13 बड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है:
1. द्रोपदी नेत्रालय प्राइवेट लिमिटेड (लाइन बाजार, बिहार टॉकीज रोड)
2. आई केयर हॉस्पिटल
3. क्रिश्चियन मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल (बेलोरी)
4. अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल (तारानगर, श्रीनगर)
5. नेत्रजोत नेत्रालय (बिहार टॉकीज रोड)
6. अल सफा अस्पताल (कुंडी पुल के समीप)
7. फातिमा हॉस्पिटल (कप्तान पुल के पास)
8. सहयोग नर्सिंग होम (रामबाग रोड के समीप)
9. डॉ. रामचरित्र यादव मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल (पेट्रोल पंप के पास, कप्तान पुल)
10. गैलेक्सी हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर
11. अमला हेल्थ सेंटर
12. गायत्री डेंटल हॉस्पिटल
13. विशाल हॉस्पिटल
कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
यदि आपने अभी तक आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बनवाया है, तो इसे आसानी से बनवाया जा सकता है:
– सीएसपी केंद्र: अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाएं.
– आयुष्मान भारत कार्यालय: संबंधित कार्यालय में संपर्क करें.
– ऑनलाइन माध्यम: आयुष्मान भारत का एप डाउनलोड करके राशन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से कार्ड बनवाएं.
70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी लाभ
नीलांबर कुमार ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. प्रत्येक परिवार के सदस्य के लिए अलग-अलग कार्ड जारी किया जाता है.
सरकार की अहम पहल
आयुष्मान भारत योजना गरीबों और जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच है. पूर्णिया में इस योजना का विस्तार और जिले के प्रमुख अस्पतालों को सूचीबद्ध किए जाने से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.
Tags: Ayushman Bharat, Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 19:31 IST