Ayushmann Khurrana Funniest Reply To A 12th Board Student Who Asked Cheating Tips For Exam
Ayushmann Khurrana Funny Reply: आयुष्मान खुराना का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स के साथ शुमार किया जाता है जिन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है. समाज के अलग-अलग मुद्दों को हाईलाइट करना उनकी फिल्मों की खासियत रही है. इसके अलावा उनकी फिल्मों में भरपूर कॉमेडी भी देखी जाती है. लेकिन ऐसा लगता है कि एक्टर अपनी रियल लाइफ में भी काफी मजाकिया हैं और मस्खरी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं जहां वे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करते दिखाई देते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे देखकर और पढ़कर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. दरअसल बुधवार को आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैन के मैसेज पर अपना रिप्लाई पोस्ट किया है जिसमें फैन उनसे एग्जाम में चीटिंग करने के टिप्स मांग रहा है.
फैन ने मांगे चीटिंग टिप्स
फैन ने आयुष्मान खुराना को डीएम में लिखा- ‘मेरे 12वीं बोर्ड आ रहे हैं प्लीज कुछ चीटिंग टिप्स दे दो’ आयुष्मान ने भी इस मैसेज का बड़ा मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने मैसेज का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए रिप्लाई में लिखा- ‘परचियां इतनी शिद्दत से बनाओ कि पर्चियों में लिखा हुआ सब याद हो जाए.’ इसके साथ उन्होंने रोने वाला इमोशनल इमोजी भी लगाया.
‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखे थे आयुष्मान
बता दें कि आयुष्मान खुराना आखिरी बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आए थे जो कि 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म साल 2019 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल थी. ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान के अलावा अनन्यी पांडे, परेश रावल, विजय राज, असरानी, राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे. गदर 2 और जेलर जैसी कई बड़ी फिल्मों के सामने भी आयुष्मान की फिल्म ना बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था.