Azam Khan को लेकर बीजेपी-सपा में पारा हाई!, 24 से पहले आजम के मुद्दे से Akhilesh का BJP पर प्रहार
[ad_1]
<p>#ABPGangalive #UPNews #HateSpeechCase #UPPolitics #Rampur</p>
<p> सपा आजम खान के बहाने के लगातार भाजपा को घेर रही है. दरअसल सपा को तब मौका मिला जब आजम को हेट स्पीच मामले में एमपी एमएलए कोर्ट से बेल मिल गई. कोर्ट ने आजम खान को बरी करते हुए डीएम पर भी कड़ी टिप्पणी की थी. आरोप है कि डीएम ने दबाव डालकर सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर सपा का आक्रामक रुख अख्तियार करने की तैयारी कर रही है. आज बात इसी पर होगी.</p>
[ad_2]
Source link