B.Tech, MBBS वाले बन रहे हैं IAS-IPS, 2020 में 98% इसी फील्ड से चुने गए
02
संसदीय समिति ने कहा है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS, IPS, IFS व अन्य पदों पर काम करने की चाह में देश को पर्याप्त डॉक्टर-इंजीनियर नहीं मिल पा रहे हैं. इस परीक्षा को पास करने वालों के एजुकेशनल बैकग्राउंड से मिले आंकड़ें बताते हैं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स में बड़ी तादाद में वे लोग होते हैं जिन्होंने बीटेक, बीई, एमबीबीएस, एमडी किया होता है.