Baba vanga 2025 predictions Not Only baba Vanga Nostradamus and baba Biggs dangerous prediction in Hindi


साल 2025 की शुरुआत होते ही बाबा वेंगा की वो भविष्यवाणियां भी गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं, जो उन्होंने दुनिया को लेकर की थीं. बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर कई डराने वाली भविष्यवाणियां की थीं, इनमें से सबसे प्रमुख है दुनिया का सर्वनाश. बाबा वेंगा के मुताबिक, दुनिया के खत्म होने की शुरुआत 2025 से ही होगी और इसकी शुरुआत यूरोप में एक संघर्ष से होगी, जिसमें एक बड़ी आबादी खत्म हो जाएगी.

इसके अलावा बाबा वेंगा ने 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन, 2076 तक पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन और 5079 में एक प्राकृतिक आपदा के कारण पूरी दुनिया के अंत जैसी भविष्यवाणियां की हैं. हालांकि, बाबा वेंगा अकेले नहीं हैं, जिन्होंने इस तरह के दावे किए हैं. आज हम आपको उन भविष्यवक्ताओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इससे मिलती-जुलती भविष्यवाणियां की हैं. 

नास्त्रेदम की भविष्यवाणी

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने भी बाबा वेंगा की तरह दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी आज से कई सालों पहले कर दी थी. हैरानी की बात यह है कि नास्त्रेदमस द्वारा किए गए कई दावे सच भी हो चुके हैं. इसमें जर्मनी में एडोल्फ हिटलर का उदय, अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या, कोविड-19 महामारी, हमास-इस्राइल युद्ध जैसी घटनाएं शामिल हैं. नास्त्रेदमस ने 2025 को लेकर भी कई भविष्यवाणियां की थीं. इसमें रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति, इंग्लैंड में फिर 100 साल पुरानी प्लैग जैसी बीमारी के लौटने और लाखों लोगों की मौत का दावा भी नास्त्रेदमस ने किया था. उन्होंने इस साल एक बड़े एस्टेरॉयड के धरती से टकराने और यूरोप में बाढ़ की भी भविष्यवाणी की है, जो बड़ी मानव आबादी को प्रभावित करेगी. इसके अलावा जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया में ज्वालामुखी विस्फोट भी हो सकता है. 

बाबा विग्स की भी डराने वाली भविष्यवाणी

नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की तरह बाबा बिग्स ने भी 2025 को लेकर डराने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भगवान ने उन्हें दर्शन दिए हैं. उन्होंने एक भयानक भूकंप को आते हुए देखा है, जिससे धरती पर प्रलय मच जाएगी और हजारों लोगों की मौत होगी. यह भूकंप अमेरिका को बूरी तरह प्रभावित करेगा. यह भूकंप इतना शक्तिशाली होगा कि मिसिसिपी नदी की दिशा तक बदल सकती है. उनकी यह भविष्यवाणी इसलिए चौंकाने वाली है, क्योंकि बाबा विग्स की डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक भविष्यवाणी सच हो चुकी है, जिसमें उन्होंने ट्रंप पर हमला होने का दावा किया था. canभविष्यवाणी के ठीक तीन महीने बाद डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. 

यह भी पढ़ें: भूकंप के खौफ से लेकर 8वें वेतन आयोग वाली गुड न्यूज तक… एक नजर में देखें कैसे बीते नए साल के पहले 15 दिन



Source link

x