Baba Vanga Who and how decodes Baba Vanga predictions
Baba Venga: बुल्गारिया की उस बूढ़ी महिला से तो आप सब वाकिफ होंगे जिसने 12 साल तक सामान्य जिंदगी जीने के बाद एक खास उपाधि पाई और भविष्यवाणी करने में महारत हासिल कर बाबा वेंगा कहलाई. बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा की ज्यादातर भविष्यवाणियां सच हुई हैं. फिर चाहे वो अमेरिका का 9/11 हो या फिर आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों का सामने आना हो. बाबा वेन्गा की ये तमाम भविष्यवाणियां सच साबित हुई है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि बाबा वेन्गा की इन भविष्यवाणियों को कौन डीकोड करता है? आइए आपको बताते हैं भविष्यवाणी से जुड़े दिलचस्प पहलू.
कैसे डीकोड होती है बाबा वेन्गा की भविष्यवाणियां
बाबा वेन्गा एक मशहूर बल्गेरियाई दिव्य दृष्टि वाली महिला थी. उनका जन्म 1911 में हुआ और 12 साल तक आम इंसान की जिंदगी जीने के बाद वो एक भविष्यवक्ता बन गई. 1996 में उनकी मौत हो गई. लेकिन उनके द्वारा जो भविष्यवाणी बताई गई उन्हें लोगों ने अपनी आंखों से सच होते देखा. अगर बात करें बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को डीकोड करने की तो इस अलग अलग समूह करते हैं. कोई एक व्यक्ति विशेष इसके लिए जिम्मेदार नहीं होता है. आमतौर पर ये भविष्यवाणियां बेहद अस्पष्ट और प्रतीकात्मक होती है जिन्हें समझना बेहद कठिन हो सकता है. इसलिए इन्हें समझने और डीकोड करने का काम ज्योतिषी, इतिहासकार और विशेषज्ञ करते हैं. इसके अलावा वैज्ञानिक समझ और दृष्टिकोण भी इसमें एक बड़ा फेक्टर है, इसी फैक्टर से भविष्यवाणी की गहनता से जांच की जाती है.
यह भी पढ़ें: इस शख्स ने सुभाष चंद्र बोस को दी थी ‘नेताजी’ की उपाधि, लेकिन मदद करने के लिए नहीं बढ़ाया था हाथ
फिलहाल क्यों है चर्चा में
बाबा वेंगा (Baba Vanga) की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार नए वर्ष के अक्टूबर महीने में धरती पर एलियंस लौट सकते है, जो पृथ्वी से हजारों किलोमीटर दूर रहते है. माना जाता है कि कई वर्षों में एक बार एलियंस जरूर पृथ्वी पर लौटते हैं और अपना प्रभाव दिखाते हैं. वैज्ञानिकों ने अपने ज्ञान के हिसाब से पहले ही बता रखा है कि पूरे ब्रह्मांड में इंसानों के अलावा और भी कई तरह के प्राणी रहते है और वह हमारी पृथ्वी में मानव द्वारा विकसित सारी आधुनिक गतिविधियों में सबसे आगे हैं.
बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में यह भी बताया कि एलियंस पूरे महाद्वीप में तबाही मचाएंगे, जिससे 2025 के इस वर्ष में हजारों लोगों की मृत्यु हो सकती है. इसलिए बाबा वेंगा ने यह दावा किया कि आने वाले वर्ष में “विनाश की शुरुआत” हो सकती है. इसके अलावा इन्होंने पूरे यूरोप में भीषण युद्ध और राजनीतिक अस्थिरता होने की भी बात की है.
यह भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की हिंद फौज ने शुरू किया था यह बैंक, जानें कितने रुपये तक के नोट किए थे जारी?