Baby John Box Office Collection Day 1 Varun Dhawan Keerthy Suresh Atlee Film Opening Day First Day Collection net in India amid Pushpa 2
Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ का रिलीज से पहले काफी बज बन गया था. जिसके बाद लग रहा था कि ये फिल्म रिलीज होते ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर इस एक्शन थ्रिलर ने सिनेमाघरों में दस्तक दी लेकिन एटली द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म की ओपिंग खास नहीं रही. चलिए यहां जानते हैं बेबी जॉन’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
बेबी जॉन’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?
‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर और टीजर के बाद से इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी. इस मूवी में वरुण धवन ने जबरदस्त एक्शन किया है. हालांकि बज को देखते हुए फिल्म की शुरुआत बेहद ठंडी रही है. यहां तक कि क्रिसमस रिलीज होने का भी फिल्म को फायदा नहीं हुआ. दरअसल ‘बेबी जॉन’ को 21 दिन पुरानी ‘पुष्पा 2’ से मुकाबला करना पड़ा है. अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 की आंधी के आगे बेबी जॉन पहले ही दिन उड़ गई है. दिलचस्प बात ये है कि पुष्पा 2 ने 21वें दिन भी लेटेस्ट रिलीज ‘बेबी जॉन’ से ज्यादा कारोबार किया है. वहीं अब वरुण धवन स्टारर फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘बेबी जॉन’ को दर्शकों से मिला है मिक्स्ड रिव्यू
बता दें कि मास कमर्शियल एक्शन में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और क्लाइमेक्स के बाद के सीन में सलमान खान का स्पेशल कैमियो है. एटली की 2016 की तमिल हिट थेरी के एडेप्टेशन, बेबी जॉन को दर्शकों से पॉजिटिव से लेकर मिक्स्ड रिव्यू मिला है. जहां एक सेक्शन ने वरुण की परफॉर्मेंस, फास्ट पेस स्टोरीलाइन और सॉलिड एक्शन सेट की सराहना की है, वहीं दूसरे सेक्शन ने इस फिल्म की आलोचना की है और इसे थेरी का सीन बाय सीन रीमेक कहा है.
पांच सालों में वरुण के करियर की बनी सबसे बड़ी ओपनिंग
बेबी जॉन की ओपनिंग बेशक उम्मीद के मुताबिक नहीं रही लेकिन ये फिल्म पिछले पांच सालों में वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग है. उनकी 2019 की रिलीज़ कलंक, जो आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक मल्टी-स्टारर थी, ने 2019 में अपने शुरुआती दिन में 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे. वरुण की आखिरी कुछ थिएट्रिकल रिलीज़ स्ट्रीट डांसर 3 डी ( 2020), जुग जुग जीयो (2022), और भेड़िया (2022) डबल डिजिट की ओपनिंग पाने में असफल रही थीं.
वहीं क्रिसमस से नए साल के फेस्टिव सीज़न की शुरुआत के साथ, यह देखना अब दिलचस्प होगा कि बेबी जॉन अपने एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.