Baby John Movie Review LIVE: वरुण धवन की फिल्म देखने लायक है या नहीं, पढ़ें मूवी रिव्यू



janhe5f8 varun Baby John Movie Review LIVE: वरुण धवन की फिल्म देखने लायक है या नहीं, पढ़ें मूवी रिव्यू


नई दिल्ली:

Baby John Movie Review In Hindi LIVE: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन आखिरकार पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. छुट्टी के दिन यानी आज क्रिसमस के मौके पर अगर आप भी अपने परिवार के साथ फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पहले पढ़ लीजिए फिल्म का रिव्यू. कालीस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है. लीड स्टार्स की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव, शीबा चड्ढा, जारा ज्यांना, जैकी श्रॉफ, प्रकाश बेलवाड़ी हैं.

फिल्म की शुरुआत वरुण धवन और उनकी बेटी के साथ होती है. वो नॉर्मल जिंदगी जी रहे हैं. सब कुछ नॉर्मल चल रहा है लेकिन वरुण एक्टिंग के नाम पर बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं करते और बार बार थेरी ध्यान में आ जाती है. वरुण धवन काफी कोशिश कर रहे हैं किरदार में आने की लेकिन एक्टिंग में हाथ तंग है जिस वजह से सब फीका रह जाता है.

बेबी जॉन में डायरेक्शन भी बहुत ही कमजोर है. डायरेक्टर की कोशिश साउथ वाला मासी माहौल बनाने की है लेकिन इस चक्कर में सब मेसी (गड़बड़) हो रहा है.

सलमान के कैमियो को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट थी लेकिन भाईजान की एंट्री पहले सीन से हो जाती है. वरुण धवन को देखकर भेड़िया याद आ जाता है. एक बात तो खलती है वो ये कि एक्टर को साउथ का दिखाना है तो क्या इसके लिए लुंगी बहुत जरूरी है. एलटी और कालीस भी बॉलीवुड फीवर से ग्रस्त नजर आ रहे हैं.

कई सीन में वरुण धवन ऐसे एक्टिंग करते हैं जैसे उनके अंदर का भेड़िया जागने वाला है. फिल्म का सीन कहीं से चला जाता है. एटली और टीम की पूरी कोशिश वरुण धवन को एक्शन स्टार के तौर पर सेट करना है. क्लासरूम वाला सीन बेहद बोरिंग है. फिल्म की लंबाई सिर दर्द कर देती है. डायलॉग भी इंप्रेसिव नहीं हैं. फिल्म को कलीस ने डायरेक्ट किया है ऐसा कहा जा रहा है लेकिन गानों को फिल्माने से लेकर एक्शन और वरुण धवन तक साफ दिखता है कि एटली की जवान को खूब फॉलो किया गया है. बेबी जॉन को देखकर ऐसा लगता है सीन शूट करके उन्हें जोड़ दिया गया है. एक तरफ तो डायरेक्टर वरुण धवन को बेबी फेस बता रहा है और फिर एक्शन भी करवा रहा है. जैकी श्रॉफ की एंट्री भी मजाक लगती है एक ही फ्रेम में वो खुद को भगवान बताते हैं और फिर शेर भी.

फिल्म के जूनियर एक्टर से लेकर सीनियर एक्टर तक कीर्ति सुरेश को छोड़कर सब एक्टिंग के लिए स्ट्रगल करते दिखते हैं.  कीर्ति सुरेश ने अच्छा काम किया है. एक्सप्रेशन अच्छे से पकड़े हैं. वो हर मामले में वामिका गब्बी पर भारी पड़ती हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म ओवर एक्टिंग का शिकार है. फिल्म का म्यूजिक बोरिंग है. डांस में वरुण लीड एक्ट्रेस कीर्ति के आगे फीके दिखते हैं. वरुण धवन ने बेबी जॉन में ऐसा कमाल किया है कि हर फ्रेम में लगता है वो एक्टिंग ही कर रहे हैं.

एटली और उनकी पूरी टीम ने लॉजिक नहीं लगाया लेकिन इमोशन बेहिसाब झोंक दिए. थेरी का सबसे पावरफुल सीन भी बेबी जॉन में आकर एकदम ठंडा पड़ जाता है और इसका क्रेडिट कास्टिंग को जाता है. बेबी जॉन में सिंघम का भी टच दिखेगा.

(रिव्यू लाइव अपडेट हो रहा है…)




Source link

x