Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 5 Himesh Reshammiya Film Fifth Day Tuesday Collection net in India
Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 5: वैलेंटाइन वीक 2025 में सिनेमाघरों में दो फिल्मों को हिमेश रेशमिया की एक्शन पैरोडी ‘बैडएस रविकुमार’ और जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की ‘लवयापा’ रिलीज हुई थी. उम्मीद थी की दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी लेकिन दोनों ही फुस्स साबित हुईं. हालांकि ‘बैडएस रविकुमार’ की ओपनिंग लवयापा के मुकाबले दमदार रही थी और इसका ओवरऑल कलेक्शन भी खुशी-जुनैद की फिल्म से ज्यादा है. लेकिन अब वीकडेज में ‘बैडएस रविकुमार’ का बुरा हाल हो चुका है और ये मुट्ठीभर कमाई भी नहीं कर पा रही है. चलिए यहां जानते हैं हिमेश रेशमिया की फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन कितने नोट छापे हैं?
‘बैडएस रविकुमार’ ने 5वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘बैडएस रविकुमार’ साल 2014 में आई फिल्म ‘द एक्सपोज’ की स्पिन-ऑफ है. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसके डायलॉग्स और वन लाइनर ने धूम मचा दी थी. जिसके बाद लग रहा था कि ‘बैडएस रविकुमार’ दर्शकों का दिल जीत लेगी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे क्रिटिक्स से काफी खराब रिव्यू मिला बावजूद इसके ‘बैडएस रविकुमार’ की ओपनिंग अच्छी रही. लेकिन फिर दूसरे ही दिन इसकी कमाई को झटका लगा और तब से ये फिल्म टिकट खिड़की पर बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ रही है और वीकडेज में तो इसका बंटाधार हो चुका है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘बैडएस रविकुमार’ ने रिलीज के पहले दिन 2.75 करोड़ कमाए थे.
- दूसरे दिन का कलेक्शन 2 करोड़ रुपये रहा.
- तीसरे दिन फिल्म ने 1.4 करोड़ की कमाई की.
- चौथे दिन ‘बैडएस रविकुमार’ ने 60 लाख बटोरे.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैडएस रविकुमार’ ने रिलीज के पांचवें दिन 50 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘बैडएस रविकुमार’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 7.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘बैडएस रविकुमार’ के लिए बजट निकालना मुश्किल
‘बैडएस रविकुमार’ की कमाई में हर दिन गिरावट आ रही है और अब तो इसके लिए लाखों कमाना भी मुशकिल हो रहा है. ऐसे में फिल्म के लिए अपना 20 करोड़ का बजट निकालना मुश्किल लग रहा है. वैसे भी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में विक्की कौशल और रश्मिका मंदना की छावा रिलीज हो रही है. इस फिल्म का काफी बज देखा जा रहा है ऐसे में छावा के आगे ‘बैडएस रविकुमार’ का टिकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
ये भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: ईशा कोप्पिकर ने बेटी संग संगम में लगाई पवित्र डुबकी, वीडियो शेयर कर दिखाई महाकुंभ की भव्य झलक