Bageshwar Ringal Products: बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में जमकर बिक रहे रिंगाल के प्रोडक्ट, जानें ‘बौना बांस’ की खासियत
Last Updated:
Bageshwar Uttarayani Mela: बागेश्वर के दानपुर क्षेत्र में रिंगाल से कई प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. उत्तरायणी मेले में रिंगाल के उत्पाद 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक बिक रहे हैं.
बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर में रिंगाल का काफी ज्यादा उत्पादन होता है. इससे बने प्रोडक्ट पहाड़ में ही नहीं बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी खूब पसंद किए जाते हैं. रिंगाल का पेड़ प्रकृति के लिए भी लाभकारी होता है. जिस जगह पर रिंगाल का पेड़ होता है, वहां भूस्खलन कम होता है. रिंगाल से बने उत्पादों की बाजार में खूब डिमांड है. इन दिन बागेश्वर के उत्तरायणी मेले की भोटिया मार्केट में रिंगाल से बने उत्पाद जमकर बिक रहे हैं. पहाड़ के लोग आज भी रिंगाल से बने उत्पादों को पसंद करते हैं. आज की यंग जेनरेशन भी इन उत्पादों की तरफ आकर्षित हो रही है. उत्तराखंड में कई युवा रिंगाल के प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं और इन्हें बेचकर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं. बागेश्वर के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रिंगाल हमेशा से वरदान रहा है.
बदियाकोट से बागेश्वर मेले में आए व्यापारी किशन सिंह ने लोकल 18 को बताया कि वह रिंगाल से बने सूप, डलिया, ढोकरी, छपरी आदि लेकर आए हैं. वह युवावस्था से ही दानपुर क्षेत्र में बने इन रिंगाल प्रोडक्ट्स की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. बागेश्वर के दानपुर क्षेत्र में रिंगाल से कई प्रकार के प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. उत्तरायणी मेले में रिंगाल के उत्पाद 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक बिक रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिंगाल के उत्पाद तैयार करने में काफी मेहनत लगती है. इसका कोई भी प्रोडक्ट कितने साल चलेगा, यह कच्चे माल और इसकी बनवाई पर निर्भर करता है.
रिंगाल को कहते हैं ‘बौना बांस’
रिंगाल बांस की एक प्रजाति है, जिसे बौना बांस भी कहा जाता है. यह बहुत बारीक होता है, इसलिए इसपर काम करना आसान नहीं होता. रिंगाल से कई तरह के हैंडीक्राफ्ट आइटम बनाए जाते हैं. इससे बने सामानों का इस्तेमाल घरों में किया जाता है. मॉडल डेकोरेशन से लेकर किचन तक में इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. रिंगाल से भंडारण कंटेनर, टेबल लैंप, फ्लावर पॉट, फूड बास्केट, पैन, पेन स्टैंड, मैट आदि बनाए जाते हैं. इसके किसी भी प्रोडक्ट में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होता है. इसमें से रेशे भी नहीं निकलते हैं. रिंगाल से बने सामानों में क्राफ्ट की अच्छी फिनिशिंग होती है.
Bageshwar,Uttarakhand
January 19, 2025, 05:19 IST