Bahraich: सरयू नदी के किनारे बनी 39 फीट की हनुमान जी की इस प्रतिमा का खास है इतिहास, हर मंगलवार लगती है श्रद्धालुओं की भीड़
बहराइच: बहराइच में सरयू नदी के किनारे पंचमुखी हनुमान जी की 39 फीट की भव्य प्रतिमा स्थापित है. इसका निर्माण बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा किया गया था. इस प्रतिमा के निर्माण में चार वर्ष का समय लगा. पुजारी के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण तब संभव हुआ जब पूर्व में रहे महाराज ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर बेच दी थी. इसके बाद ही मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो पाई. यहां हर दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है तो मंगलवार के दिन और बढ़ जाती है.
मंदिर की मान्यताएं
पंचमुखी हनुमान मंदिर की मान्यता है कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से हनुमान जी से कामना करते हैं, भगवान उनकी मनोकामना पूरी करते हैं. हर साल दीपावली के बाद भाई दूज के उपरांत यहां एक भव्य मेला आयोजित होता है, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु आकर मेले का आनंद लेते हैं. मंदिर के महंत श्री वीरभद्र दास ने बताया कि हनुमान जी की इस प्रतिमा का निर्माण करने का उनका सपना कई सालों से था. उन्होंने प्रण किया कि यहां पर एक भव्य हनुमान जी की प्रतिमा बनाई जाएगी.
ऐसे बना था मंदिर
मंदिर के लिए श्रद्धालुओं ने सन 2004 में लगभग ₹6000 का दान दिया. इसके बाद, पूर्व में रहे महाराज उदासीन पंचायती बड़े अखाड़ा के महंत टाट महाराज ने हनुमान जी की प्रतिमा के निर्माण हेतु अपने अखाड़े से प्राप्त लाइसेंस वाली रिवाल्वर को ₹1,55,000 में बेच दिया और जो पैसे मिले उन्हें मंदिर के निर्माण में लगा दिया. हालांकि, बीच में ही महाराज का देहांत हो गया. उनके निधन के बाद, उनके द्वारा जमा किए गए पैसों से भंडारा कराया गया और उनकी समाधि बनाई गई.
शिष्य ने कराया निर्माण
इसके बाद उनके शिष्य श्री वीरभद्र दास ने हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का निर्माण करने का प्रण लिया. इसके बाद, 2004 में बंगाल के कारीगर शंकर द्वारा इस प्रतिमा का निर्माण शुरू किया गया. निर्माण के दौरान, 11 फीट की योजना वाली प्रतिमा बढ़ते-बढ़ते 39 फीट तक पहुंच गई और इस तरह पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण पूरा हुआ.
यहां पर हर मंगलवार को सुंदरकांड, भजन और कीर्तन होते हैं और भगवान को चोला चढ़ाया जाता है. मंगलवार को भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है. मंदिर, झींगा घाट पर स्थित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर टाट महाराज के नाम से प्रसिद्ध है.
Tags: Bahraich news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 09:25 IST