Balasore Train Accident: 5 Major Updates On One Of Indias Worst Train Accidents – Balasore Train Accident: भारत के सबसे भयावह रेल हादसे में से एक पर 5 बड़े अपडेट
नई दिल्ली:
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 233 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी से टकरा गई.
यह भी पढ़ें
आंकड़ों से पता चलता है कि आजादी के बाद से देश में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं में ये सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है.
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी –
- कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ने बेंगलुरु से कोलकाता जा रही दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों को टक्कर मार दी.
- केवल एक बोगी के लोगों को बचाया जाना बाकी है, जो गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.
- घटनास्थल पर रेलवे की पटरियां लगभग नष्ट हो गईं क्योंकि क्षतिग्रस्त डिब्बे चारों ओर बिखरे पड़े हैं, जिनमें से कुछ डिब्बे दूसरे पर चढ़े हुए हैं, जबकि टक्कर के कारण कुछ बोगियां पलट गईं.
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया, और पीएम के राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के अतिरिक्त मुआवजे की घोषणा की.
- ओडिशा सरकार ने हेल्पलाइन 06782-262286 जारी की. रेलवे हेल्पलाइन 033-26382217 (हावड़ा), 8972073925 (खड़गपुर), 8249591559 (बालासोर) और 044- 25330952 (चेन्नई) हैं.
यह भी पढ़ें –
— PM मोदी ने नौ वर्षों में भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया: भाजपा
— Odisha Train Accident: ओडिशा के चीफ सेक्रेट्री ने कहा, तीन ट्रेनें हादसे की शिकार हुईं