Balo Ko Dry Hone Se Kaise Bachayen Banana For Dry And Rough Hair If You Are Troubled By The Problem Of Dry Hair In Winter Then Use This Home Remedy Like This
[ad_1]

Banana For Hair: बालों की हेल्थ के लिए अच्छा है केला.
Banana For Dry And Rough Hair: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में बालों से जुड़ी समस्या काफी देखने को मिलती है. अगर आप भी रूखे बालों से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकते हैं. असल में बालों की केयर के लिए हम बाजार से हेयर केयर प्रोड्क्ट लाते हैं लेकिन ये काफी महंगे होते हैं. जो हमारी पॉकेट पर असर डाल सकते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप बिना पैसे खर्च किए घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके अपनी बालों की देखरेख कर सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. बालों को हेल्दी रखने, रूखेपन से बचाने, झड़ने से रोकने के लिए आप ये घरेलू नुस्खे अपनाएं.
बालों को रूखेपन से बचाने के लिए कैसे करें केले का सेवन- How to Eat Banana For Dry And Rough Hair:
यह भी पढ़ें
केला एक ऐसा फल है जिसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है. केले में थाईमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड, विटामिन (ए,बी,बी6), आयरन, कैल्शियम, मैग्निशयम, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. केले दूध का रोजाना सेवन करने से बालों की ग्रोथ और रूखे बाल की समस्या से बचा जा सकता है. केला बालों को शाइनी बनाने में भी मददगार है. अगर आप केला खाना पसंद नहीं करते हैं. तो आप केले से हेयर मास्क बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ठंड के मौसम में ब्ल़ड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए इन 4 तरह के आटे से बनी रोटियों का करें सेवन

कैसे बनाएं केले का हेयर मास्क- How to Make Banana Hair Mask At Home:
हेयर मास्क के लिए पहले एक पका हुआ केला लें.
अब एक बाउल में अच्छे से मैश कर लें.
इसमें शहद मिक्स करें.
फिर इसमें ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल डालें.
अब इसे मिक्स करके बालों में अप्लाई करें.
करीब 20-30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें.
फिर बालों को शैंपू की मदद से साफ कर लें.
इससे आपके बाल शाइनी और सॉफ्ट हो जाएंगे.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
[ad_2]
Source link