Balon-me-aloe-vera-gel-kaise-lagaye-how-to-apply-aloe-vera-ge-on-hair-for-growth – बालों में एलोवेरा जेल लगाने का ये है सही तरीका, फिर तेजी से होंगे मजबूत और मुलायम आपके हेयर


बालों में एलोवेरा जेल लगाने का ये है सही तरीका, फिर तेजी से होंगे मजबूत और मुलायम आपके हेयर

Healthy Hair: बालों में एलोवेरा लगाने का ये है सही तरीका.

Healthy Hair: एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरस और एंटीसेप्टिक गुण (benefits of aloe vera) पाए जाते हैं. इसमें ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. चाहे हमारे स्किन की बात हो या फिर हमारे बालों की इन सभी के लिए एलोवेरा बहुत ही अच्छा होता है. बालों में एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से चमक (aloe vera on face) आती है और बाल हेल्दी होते हैं. एलोवेरा में विटामिन विटामिन ए, बी 12 और विटामिन ई पाया जाता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और बालों से तेल बाहर आता है. लेकिन सबसे पहले यह जाना जरूरी है कि एलोवेरा जेल को बालों में कैसे लगाएं जिससे हमें (how to use aloe vera on hair) फायदा होगा. तो चलिए जानते हैं  एलोवेरा जेल को बालों में लगाने का सही तरीका.

इस सफेद चीज से धो लिए बाल, तो बनेंगे इतने मुलायम कि संभालना हो जाएगा मुश्किल 

बालों में एलोवेरा लगाने का ये है सही तरीका | Right Way to apply Aloe Vera on Hair

  • अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा है तो उसके एक पत्ते को काट लें और कांटेदार हिस्से को काट कर निकाल दें.
  • उसके बाद एलोवेरा से निकले जेल को एक कटोरी में स्टोर कर लें. 
  • फिरइसके अपने हाथ या किसी ब्रश की मदद से एलोवेरा जेल को अपने पूरे बालों पर लगाएं.
  • याद रखें ज्यादा जेल जड़ों तक जा जाए.
  • जेल को एक मास्क की तरह पूरे बालों पर लगाएं.
  • इसके बाद लगभग 30 मिनट तक अपने बालों को एलोवेरा जेल के साथ लगा हुआ रहने दें.
  • 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू करके धो लें.
  • आखिर में हेयर ऑयल से अपने बालों की मसाज करें. (प्रस्तुति – रौशनी सिंह)

यह भी पढ़ें

674sf5co
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

x