Baltimore Bridge Collapse: ब्रिज से क्‍यों और कैसे टकराई थी कार्गो शिप…चौंकाने वाली है वजह, गवर्नर ने किया खुलासा


वॉशिंगटनः अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में पुल से जहाज टकराने के हादसे को लेकर नई जानकारी सामने आई है. मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दस्तावेजित किया गया है कि जहाज में बिजली संबंधी चुनौतियां थीं. इसके चलते अलर्ट कॉल किया था. गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, गवर्नर वेस मूर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अलर्ट कॉल का आह्वान बिजली की समस्याओं और जहाज को चलाने की क्षमता की कमी के कारण आया था.

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘हम अभी भी जांच कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था और हमारे पास इस बात का कोई जवाब फिलहाल नहीं है कि जहाज में पॉवर सप्लाई संबंधित समस्याएं क्यों थीं. हम जो बात जानते हैं वह यह है कि हमने दस्तावेजीकरण किया है कि जहाज में बिजली संबंधित चुनौतियां थीं.’ आगे इस बात पर जोर देते हुए कि गवर्नर मूर ने ब्रिज के ढहने की घटना को “वैश्विक संकट” बताया है. गवर्नर वेस मूर ने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और दुनिया की अर्थव्यवस्था बाल्टीमोर के बंदरगाह पर निर्भर करती है.

उन्होंने कहा, “यह बंदरगाह देश के किसी भी अन्य बंदरगाह की तुलना में अधिक कारों और अधिक कृषि उपकरणों को संभालता है. पिछले साल अकेले बंदरगाह ने 80 अरब डॉलर के विदेशी माल को संभाला, जो देश में सबसे बड़ा है.” उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में, प्रशासन ने नौसेना के साथ मिलकर सभी प्रमुख संसाधनों को जुटाने के लिए काम किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे चीजों को आगे बढ़ा रहे हैं.

Baltimore Bridge Collapse: ब्रिज से क्‍यों और कैसे टकराई थी कार्गो शिप...चौंकाने वाली है वजह, गवर्नर ने किया खुलासा

बता दें कि मंगलवार सुबह को सिंगापुर के झंडे वाला मालवाहक जहाज डाली श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था. तभी बाल्टीमोर के करीब तीन किलोमीटर लंबे फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया और पल भर में पुरा पुल धाराशायी हो गया. अभी तक इस हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. दुर्घटनाग्रस्त जहाज पर सभी क्रू मेंबर्स भारतीय थे. वहीं मैरीलैंड के गवर्नर ने भारतीय क्रू मेंबर्स को हीरो बताते हुए कहा था कि अगर समय रहले अलर्ट कॉल नहीं आती तो हादसा और बड़ा हो सकता था.

Tags: America News, World news



Source link

x